एनसीसी में सीना कितना होना चाहिए? - enaseesee mein seena kitana hona chaahie?

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना (Indian Army) ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 51 कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवारों (सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्ड सहित) के लिए सेना भर्ती (Sena Bharti 2021) के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है।

इंडियन आर्मी एनसीसी (Indian Army NCC) 51 कोर्स के ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डीटेल्स (Indian Army NCC 51 Vacancy 2021 Details)
इस भर्ती अभियान (Indian Army Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 55 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें एनसीसी पुरुष की 50 वैकेंसी और एनसीसी महिला की 5 वैकेंसी शामिल हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?
एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों के लिए - कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन।
एनसीसी सर्विस के लिए - एनसीसी के सीनियर डिवीजन / विंग में कम से कम दो/तीन साल (जैसा लागू हो) के लिए काम किया होना चाहिए।
ग्रेडिंग - एनसीसी की 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा में कम से कम 'बी' ग्रेड प्राप्त किया होना चाहिए। आवेदक, जिनके पास आवेदन की तिथि पर एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र नहीं है, वे कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

भारतीय सेना एनसीसी 51 आयु सीमा
योग्य आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2021 को आयु सीमा कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है।

वेतन (Pay Scale)
लेफ्टिनेंट- लेवल 10, 56,100 - 1,77,500 रुपये
कप्तान - स्तर 10 बी, 61,300 - 1,93,900 रुपये
मेजर - लेवल 11, 69,400 - 2,07,200 रुपये
लेफ्टिनेंट कर्नल - लेवल 12ए, 1,21,200 - 2,12,400 रुपये
कर्नल - लेवल 13, 1,30,600 - 2,15,900 रुपये
ब्रिगेडियर- लेवल 13ए, 1,39,600 - 2,17,600 रुपये

ये भी पढ़ें: Police Jobs: छत्तीसगढ़ पुलिस SI की बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

मेजर जनरल - लेवल 14, 1,44,200 - 2,18,200 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी - स्केल लेवल 15, 1,82,200 - 2,24,100 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी+स्केल - लेवल 16, 2,05,400 - 2,24,400 रुपये
वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी)- लेवल 17, 2,25,000 रुपये (फिक्स्ड), सीओएएस लेवल 18, 2,50,000 रुपये
सैन्य सेवा वेतन (MSP) - लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर तक के अधिकारियों को 15,500 रुपये
सेवा अकादमियों में प्रशिक्षण की पूरी अवधि के दौरान यानी ओटीए में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान पुरुषों या महिला कैडेट्स को ट्रेनिंग स्टाइपेंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें: India Post Jobs: 10वीं, 12वीं पास के लिए इन पदों पर सरकारी नौकरी, 80000 रुपये तक वेतन, देखें डीटेल्स

सेना भर्ती 2021 नोटिफिकेशन

आधिकारिक वेबसाइट

इसे सुनेंरोकेंइसमें लड़कों को 200 से 600 मीटर और लड़कियों को 100 से 400 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

2021 में एनसीसी कब होगी?

इसमें पुरुषों के लिए 50 पद और महिलाओं के लिए 5 पद निर्धारित किए गए हैं. इंडियन आर्मी एनसीसी एंटी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक किए जा सकते हैं।…Indian Army NCC Recruitment 2021 Important links.

Start Indian Army NCC 55th online form05 October 2021Apply Online formRegistration | Login

एनसीसी में सी सर्टिफिकेट कैसे मिलता है?

इसे सुनेंरोकेंसीनियर विंग विंग में आवेदन करने हेतु छात्रों को नजदीकी एनसीसी यूनिट के कमांडिंग अफसर को दिए गए एप्लीकेशन फॉरमेट में आवेदन करना होता है, इसके पश्चात स्कूल हेडमास्टर (जूनियर विंग) तथा NCC यूनिट कमांडिंग अफसर (सीनियर विंग) छात्र की एप्लीकेशन को वेरीफाई करते है तथा यह सुनिश्चित करते है कि छात्र पूर्ण रूप से स्वस्थ है ।

पढ़ना:   ताड़ का पेड़ क्या होता है?

एनसीसी की रेस कब है?

इसे सुनेंरोकेंjoinindianarmy, Indian Army Recruitment 2021: इंडियन आर्मी एनसीसी (Indian Army NCC) 51 कोर्स के ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

एनसीसी की डेट कब तक है?

इसे सुनेंरोकेंअंतिम तिथि: 28 जनवरी 2021. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स 2021: भारतीय सेना ने पुरुषों और महिलाओं के लिए 55 NCC Special Entry Scheme 49th Course के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आप इस कोर्स के इच्छुक हैं तो आप आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NCC में हाइट कितनी चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंयानी आवेदक का जन्म 02 जनवरी 1995 से पहले और 01 जनवरी 2001 के बाद में नहीं होना चाहिए। (दोनों तिथियां शामिल) न्यूनतम शारीरिक मापदंड – कद (पुरुष) : 157.5 सेंटीमीटर – वजन (पुरुष) : कद के सही अनुपात में – कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर – वजन (महिला) : 42 किलोग्राम – शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो।

पढ़ना:   ग्लोबल विलेज का अर्थ क्या है?

एनसीसी जॉइन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

योग्यता (Eligibility)

  • एनसीसी में शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए.
  • इसके अलावा एनसीसी में शामिल होने के लिए छात्र का चरित्र अच्छा होना चाहिए.
  • साथ ही एनसीसी के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है.

एनसीसी में सब्जेक्ट कौन कौन से होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंइनमें प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और मोबाइल रिपेयर शामिल हैं। यानी अब इस कक्षा के छात्र-छात्राएं हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान के साथ छह विषयों में एक कोई भी विषय को वैकल्पिक सब्जेक्ट के तौर पर चुनकर उसकी पढ़ाई कर सकते हैं।

एनसीसी सी सर्टिफिकेट के क्या फायदे हैं?

इसे सुनेंरोकेंएनसीसी सर्टिफिकेट से लाभ यदि आप स्कूल में एनसीसी में ‘ए’ सर्टिफिकेट धारक हैं, तो उच्च शिक्षा के लिए कुछ संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु अलग से कोटा निर्धारित होता है । ‘बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन में भी प्रवेश के दौरान छूट प्राप्त होती है ।

पढ़ना:   चक्रीय प्रवाह के निम्न में से कौन सा प्रकार है?

इसे सुनेंरोकें-दौड़ : 2.4 किलोमीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होगी। – प्राप्त आवेदनों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

एनसीसी का उद्देश्य क्या है?

इसे सुनेंरोकेंएनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और निस्वार्थ सेवा की संकल्पना विकसित करना है। इतना ही नहीं, इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों को जगाना भी है, जो भी करियर चुनते हैं, वे राष्ट्र की सेवा करेंगे।

एनसीसी कोर्स कितने वर्ष का होता है?

इसे सुनेंरोकें9th से ग्रेजुएशन तक NCC 5 साल की होती है और इसे पूरा करने वाले को A-Certificate, B-Certificate और C-Certificate दिए जाते है.

एनसीसी में वजन कितना होना चाहिए?

वेट कितनी होनी चाहिए पुरुष कैंडिडेट का वेट 49kg और महिला कैंडिडेट का वेट 46kg होना चाहिए.

एनसीसी कब लेनी चाहिए?

दोस्तों सीनियर डिवीजन को 11th, 12th और कॉलेज के छात्र ज्वाइन कर सकते हैं। सीनियर डिवीजन को ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 26 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस डिवीजन में आपको 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आपकी ग्रेजुएशन 3 साल की है तो आपको पहले साल ही एनसीसी के सीनियर डिवीजन के लिए अप्लाई करना होता है.

एनसीसी का उद्देश्य क्या है?

एनसीसी के उद्देश्य NCC का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इतना ही नहीं, इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों को जगाना भी है, जो राष्ट्र की सेवा करते हैं चाहे वे किसी भी कैरियर का चयन करें।

NCC का मतलब क्या होता है?

राष्ट्रीय कैडेट कोर (अंग्रेज़ी: National Cadet Corps-NCC) नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय सैन्य कैडेट कोर है। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है।