गले में खुजली होने का क्या कारण? - gale mein khujalee hone ka kya kaaran?

गले में खराश या खुजली होने की समस्या अधिकतर हर व्यक्ति कभी न कभी अनुभव करता ही है। आमतौर पर इसमें कोई चिंता वाली बात नहीं होती, लेकिन ये एलर्जी, संक्रमण, एलर्जिक राइनाइटिस और किसी अन्य समस्या का संकेत हो सकता है।

(और पढ़ें - गले में दर्द के कारण)

गले को उत्तेजित करने वाले पदार्थों को सांस के द्वारा अंदर लेने पर गले में खराश या खुजली होने लगती है। ये खराश हमारे शरीर के द्वारा उस पदार्थ के विरुद्ध प्रतिक्रिया होती है।

(और पढ़ें - खुजली दूर करने के घरेलू उपाय)

इन लक्षणों को आप घरेलू उपाय या प्राथमिक उपचार से ठीक कर सकते हैं, लेकिन कुछ मामलों में इसके लिए डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता भी हो सकती है।

इस लेख में गले में खराश होने पर क्या-क्या करना चाहिए और ऐसी स्थिति में डॉक्टर के पास कब जाएं के बारे में बताया गया है।

गले में खराश होना क्या है?

गले में खराश होना एलर्जी, एलर्जिक रिएक्शन या किसी बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है। कुछ प्रकार के उत्तेजक पदार्थ हैं जिनको सांस द्वारा अंदर लेने से वे गले में परेशानी पैदा कर देते हैं और जिससे गले में खुजली और बेचैनी पैदा हो जाती है। गले में खराश कई अलग-अलग स्थितियों का संकेत भी हो सकता है जिसमें एलर्जी और जुकाम भी शामिल है।

गले में खिचखिच के लक्षण असुखद और अप्रिय होते हैं। ये लक्षण आमतौर पर चिंताजनक नहीं होते और आप घर पर ही इनका इलाज कर सकते हैं। हालांकि गले में खराश के साथ-साथ होने वाले कुछ लक्षण किसी गंभीर स्थिति का कारण भी बन सकते हैं। गले में खराश होने से बचाव रखने के लिए धुएं व धूल से बचना जरूरी होता है।

इसका परीक्षण क्लीनिकल लक्षणों पर आधारित होता है और कभी-कभी खून टेस्ट करने की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इसका उपचार इसके कारणों पर निर्भर करता है, इसके उपचार में एंटिबायोटिक्स, एनाल्जेसिक, एंटी-एलर्जिक और स्टेरॉयड्स दवाएं शामिल हैं। घरेलू उपचारों में नमक वाले गर्म पानी के साथ गरारे करना, पर्याप्त मात्रा में सादा पानी पीना और बेड रेस्ट करना आदि शामिल है।

(और पढ़ें - गले में दर्द की दवा)

गले में खराश के लक्षण - Itchy Throat Symptoms in Hindi

गले में खराश किस कारण से होती है?

अक्सर ऐसी स्थिति में मरीज को गले में खराश के साथ-साथ अन्य लक्षणों से भी निपटना पड़ता है। गले में खिच खिच के साथ-साथ होने वाले लक्षण इस समस्या के कारण के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

एलर्जी के कारण होने वाली गले में खराश के साथ-साथ अक्सर निम्न लक्षण भी दिखाई देते हैं:

  • बंद नाक
  • आंखों में खुजली (और पढ़ें - आंखों में खुजली क्यों होती है)
  • त्वचा में खुजली (और पढ़ें - खुजली के उपाय)
  • नाक बहना
  • साइनस पर दबाव (और पढ़ें - साइनस की दवा)
  • छींक आना
  • थकान
  • आंखों में पानी आना
  • आंखों में लालिमा और सूजन (और पढ़ें - आंखों में सूजन का इलाज)

गले में खराश जब खाद्य पदार्थों से एलर्जी के कारण होती है तो गले में खराश के साथ कई अन्य लक्षण भी विकसित हो जाते हैं जिसमें सौम्य (बेहद कम) से लेकर ऐसे गंभीर लक्षण शामिल हो सकते हैं जिन्हें आपातकालीन मेडिकल उपचार की आवश्यकता पड़ सकती है।

दवाओं व खाद्य पदार्थों से एलर्जी के साथ होने वाली गले की खराश के साथ-साथ निम्न लक्षण भी हो सकते हैं:

  • गले में ऐसा महसूस होना जैसे गले कि त्वचा अंदर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है
  • ब्लड प्रेशर कम होना
  • त्वचा पर लाल व खुजलीदार चकत्ते होना इन्हें पित्ती के नाम से भी जाना जाता है (और पढ़ें - शीतपित्त का इलाज)
  • आंखों के आसपास की त्वचा मे लालिमा आना
  • कान में खुजली
  • होठों, जीभ और गले में सूजन
  • सांस लेने में परेशानी और निगलने में कठिनाई
  • दस्त
  • पेट में दर्द

हालंकि अगर गले में खराश किसी तीव्र बीमारी के कारण हुई है तो यह अक्सर थोड़े से समय के लिए होती है और निम्न प्रकार के कुछ लक्षणों के साथ होती है:

  • खांसी
  • नाक बंद होना (नाक में अधिक द्रव जमना)
  • बुखार
  • कमजोरी (और पढ़ें - कमजोरी दूर करने के उपाय)
  • सिरदर्द
  • ग्रंथियों में सूजन
  • मांसपेशियों में दर्द

जब गले में खराश निर्जलीकरण (पानी की कमी) के कारण होती है, तो इसके साथ अन्य लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं:

  • मुंह सूखा रहना
  • गहरे रंग का पेशाब आना
  • अत्यधिक प्यास लगना

यदि रिफ्लक्स या सीने में जलन जैसी समस्याओं के कारण गले में खराश हो रही है तो इसके साथ निम्न लक्षण महसूस हो सकते हैं:

  • निगलने में कठिनाई या दर्द महसूस होना
  • कंठनली (जिसे अंग्रेजी में "वॉइस बॉक्स" कहते हैं) में सूजन
  • दांतों की सुरक्षात्मक परत (एनेमल) कमजोर होना
  • गले व सीने में जलन जैसी सनसनी
  • पेट में गैस बनना
  • मसूड़ों में सूजन
  • मुंह का स्वाद बिगड़ना

डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

गले में खिचखिच की स्थिति की जांच करने के लिए हर बार डॉक्टर को दिखाने की जरूरत नहीं होती। वास्तव में अच्छे से देखभाल करने से यह स्थिति अच्छी प्रतिक्रिया देने लगती है।

यदि गले में खराश और उसके साथ के लक्षण लगातार 10 दिन से अधिक दिन तक बने रहते हैं, अधिक बदतर हो गए हैं या घरेलू उपचारों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे तो डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए।

यदि आपके गले में खराश है या निम्न में से कोई भी लक्षण महसूस हो रहा है तो डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए:

  • गले में दर्द जो गंभीर होता है या एक हफ्ते से अधिक समय तक रहता है
  • निगलने में कठिनाई
  • सांस लेने में कठिनाई
  • मुंह खोलने में कठिनाई
  • जोड़ों में दर्द
  • थूक या बलगम के साथ खून आना
  • गले में कोई गांठ महसूस होना
  • कान में दर्द
  • बार-बार गले में खराश होने की समस्या
  • त्वचा पर चकत्ते
  • शरीर का तापमान 101 F से अधिक होना (और पढ़ें - बुखार में क्या खाना चाहिए, क्या न खाएं और परहेज)
  • लगातार दो हफ्तों तक आवाज बैठना (संबंधित लेख - गला बैठना)

गले के अंदर खुजली होने का क्या कारण है?

एक्सपर्ट्स की मानें तो गले में खुजली होना किसी तरह की एलर्जी या इन्फेक्शन का संकेत हो सकती है. इसके अलावा गले में खुजली के और भी कारण होते हैं जैसे स्मोकिंग और ड्रिंकिंग, ज्यादा देर तक बात करना या पानी की कमी. अगर किसी व्यक्ति के गले में खुजली है तो उसे गले में दर्द भी महसूस हो सकता है.

गले में एलर्जी के क्या लक्षण होते हैं?

गले की एलर्जी का लक्षण - Gale Ki Allergy Ke Lakshan जैसे आपको नाक में खुजली, ज्यादा छींकें आना, नाक बहना, नाक बंद रहना, सूंघने की शक्ति कम होना, आंखों से पानी आना, कान भारी होना इत्यादि लक्षण नजर आते हैं. ध्यान रहे जब भी ऐसे लक्षण दिखें और ज्यादा परेशानी हो तो आपको तुरंत किसी चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

गले में खराश होने पर क्या बीमारी हो सकती है?

गले में खराश का सबसे आम कारण सर्दी या फ्लू है। सर्दी के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं, लेकिन फ्लू जल्दी विकसित होता है। सर्दी फ्लू से कम हानिकारक होती है। अगर आपकी आवाज कर्कश है, खांसी है, या नाक बह रही है, तो यह ज्यादातर सर्दी के कारण होता है।

गले की एलर्जी को कैसे कम करें?

नमक पानी से गरारे करें गले में दर्द या खराश होने पर गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करने से काफी आराम मिलता है। ... .
सूजन को ऐसे करें दूर Image Source : FREEPIK.COM. ... .
हल्दी वाला दूध पिएं गले में खराश और दर्द होने पर हल्दी वाला दूध पीना फायदेमंद हो सकता है। ... .
शहद का सेवन है लाभदायक Image Source : FREEPIK.COM..