गुलाब जल रात को कैसे लगाएं - gulaab jal raat ko kaise lagaen

गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं, यह न सिर्फ स्किन को कूल करता है बल्कि झुर्रियों को दूर रखने में भी मदद करता है। अगर आप इसका रोज इस्तेमाल करें तो फर्क खुद महसूस कर सकेंगे।

गुलाब जल का कैसे करें इस्तेमाल
*गुलाब जल में रुई भिगाएं और फिर इसे फेस पर लगाएं। स्किन इसे सोख ले तो अपनी पसंद की क्रीम लगाएं।

*दही और नींबू के साथ गुलाब जल मिलाएं। इस मिक्स को चेहरे पर लगाएं। यह डार्क स्पॉट्स को हटाने में मदद करेगा।

*दही, बेसन और गुलाब जल को मिलाकर मिक्स तैयार करें। इसे फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट होगी और निखार आएगा।

*गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें। जब यह क्यूब्स अच्छे से जम जाएं तो इनसे चेहरे को हल्के हाथ से रब करें। स्किन को ठंडक मिलने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होगा।

*दही के साथ गुलाब जल मिलाकर लगाएं इससे स्किन वाइटनिंग में मदद मिलेगी।

ड्राई स्किन के लिए 'रामबाण' है रोज वॉटर, ये हैं फायदे


गुलाब जल के फायदे
*गुलाब जल का अगर रोज इस्तेमाल किया जाए तो इससे फेस पर ऑइल के कारण होने वाले पिंपल्स की समस्या दूर हो जाती है।

*धूप से स्किन जल सी जाती है। गुलाब जल इसमें राहत देता है।

*चेहरे पर जलन की समस्या हो तो गुलाब जल लगाएं। तुरंत राहत मिलेगी।

*इससे स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद मिलती है।

*जलने और कटने के निशानों को हटाने में भी इससे मदद मिलती है।

गुलाब जल रात को कैसे लगाएं - gulaab jal raat ko kaise lagaen


गुलाब जल को लंबे समय से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता रहा है। माना जाता है कि इसमें हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण होता है। लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि गुलाब जल चेहरे में कोलेजन के प्रोडक्शन बढ़ाने और स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा जिन लोगों को पिग्मेंटेशन की समस्या है उसके लिए भी ये फायदेमंद है। इसके अलावा भी चेहरे के लिए गुलाब जल के फायदे अनेक हैं। कैसे, जानते हैं।

चेहरे के लिए गुलाब जल के फायदे-Rose water benefits for face

1. ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद

ड्राई स्किन की समस्या वाले लोगों के लिए गुलाब जल काफी फायदेमंद है। ये स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करने के साथ नमी को लॉक करता है। इसके अलावा जिन लोगों को खुजली होती है, उनमें ये खुजली को शांत करता है। 

सर्दियों में इन 4 कारणों से लोगों को बार-बार होता है डैंड्रफ, आज ही जानें और इनसे बचें

2. ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन क्लींनजर

ऑयली स्किन के लिए ये बेहतरीन क्लींनजर है। दरअसल, ये स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने के साथ डेड सेल्स को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा ऑयली स्किन वाले लोगों को एक्ने की समस्या बहुत ज्यादा होती है उनके लिए भी ये फायदेमंद है। ये एक्ने के बैक्टीरिया के लिए एंटीबैक्टीरियल है, जो कि इसे कम करने में मदद करता है। 

3. चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही करता है

रात में गुलाब जल लगा कर चेहरे की कुछ देर मालिश करना इसके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे स्किन के अंदर गर्मी आती है और फिर स्किन अंदर से सुंदर नजर आती है। इसके अलावा इस तरह हर रात करना आपकी स्किन को अंदर से चमकदार बनाने में मदद करती है। 

सर्दियों में हर दिन जरूर खाएं 1 टुकड़ा गुड़, इन 4 समस्याओं से मिलेगा निजात

4.  चेहरे की रंगत निखारने में मददगार 

बहुत से लोगों के चेहरे में डलनेस बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में गुलाब जल इस डलनेस को कम करने और चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है। ये पिग्मेंटेशन को कम करता है, कोलेजन बूस्ट करता है जिससे स्किन अंदर से खूबसूरत नजर आती है। तो, रात में सोने से पहले थोड़ा सा समय निकालें और गुलाब जल को कॉटन पर लगा कर अपने चेहरे पर लगाएं। लगातार इसका इस्तेमाल करने पर आप इसका फायदा खुद ही देखेंगे। 

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे / गुलाब जल रात को कैसे लगाएं – स्किन को गोरा करने के लिए महिलाएं काफी सारी क्रीम आदि अपने चेहरे पर लगाती हैं. लेकिन काफी बार महंगी-महंगी क्रीम भी काम में नहीं नहीं आती. स्किन गोरा नहीं होने पर कुछ महिलाएं खुबसूरत दिखने के लिए मेकअप करवाती हैं. लेकिन नेचरल गोरा होना उनके लिए मुश्किल काम हो जाता हैं.

गुलाब जल रात को कैसे लगाएं - gulaab jal raat ko kaise lagaen
गुलाब जल रात को कैसे लगाएं - gulaab jal raat ko kaise lagaen
गुलाब जल रात को कैसे लगाएं - gulaab jal raat ko kaise lagaen
Gulab-jal-se-gora-hona-rat-ko-kaise-lgae-fayde (2)

गुलाब जल की price

गुलाब जल की 30 ml की बोटल आपको कम से कम 20 रूपये से लेकर 60 रूपये तक मिल जाएगी.

प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की क्रीम / प्राइवेट पार्ट को गोरा कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे. इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया की गुलाब जल रात को कैसे लगाएं तथा गुलाब जल से अनचाहे बाल कैसे हटाए. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे / गुलाब जल से अनचाहे बाल कैसे हटाए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या हम रात भर गुलाब जल लगा सकते हैं?

क्या मैं अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो सकता हूँ? गुलाब जल हल्का होता है, और जब आप सो रहे होते हैं तब भी इसे लगे रहने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। और गुलाब जल को रातभर चेहरे पर लगाकर रखने से इसके फायदे भी मिलते हैं

सोते समय गुलाब जल कैसे लगाएं?

गुलाब जल रात को कैसे लगाएं? रात को सोने से पहले चेहरे को धोकर रूई या फिर स्प्रे बोतल की मदद से गुलाब जल लगा सकते हैं।

रात को गुलाब जल लगाकर सोने से क्या फायदा होता है?

चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही करता है रात में गुलाब जल लगा कर चेहरे की कुछ देर मालिश करना इसके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे स्किन के अंदर गर्मी आती है और फिर स्किन अंदर से सुंदर नजर आती है। इसके अलावा इस तरह हर रात करना आपकी स्किन को अंदर से चमकदार बनाने में मदद करती है।