कुत्तों को खाने में क्या नहीं देना चाहिए? - kutton ko khaane mein kya nahin dena chaahie?

बाज़ार में मिलने वाला कुत्‍ते का भोजन न तो उसके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा होता है और न ही उसमें किसी भी प्रकार का पौष्‍टिक तत्‍व ही पाया जाता है। कभी-कभी आप सोंचते होगें की क्‍यों न अपने कुत्‍ते को घर का बना हुआ भोजन ही खिलाएं। कुछ लोग अपने पालतू कुत्‍ते को घर का खाना खिलाते हैं पर उन्‍हें पता नहीं होता कि कुत्‍ते के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए किस प्रकार का आहार ठीक रहेगा।

एक अरसे से कुत्ते मनुष्यों के सबसे अच्छे और भरोसेमंद साथी रहे हैं, परिवार का हिस्सा बनकर उनके साथ रहते हैं। इस तरह जब कुत्ते हमारे साथ रहते हैं, तो उनके खाने पीने का भी ध्यान ह्मे ही रखना पड़ता है। वो अच्छा और स्वादिष्ट भोजन खायें यह हमारी ज़िम्मेदारी बन जाती है, क्यों कि कुत्ते हमे नहीं बता सकते हैँ कि उन्हें क्या पसन्द है और क्या नापसन्द है।इस वीडियो में हम कुत्तों के दस महत्वपूर्ण घरेलु भोजन की जानकारी दे रहें हैं । कृपया इस वीडियो को ध्यान से देखें और अनुसरण करें।कृपया आप इसे भी पढ़ें कुत्तों के लिए विश्वप्रसिद्ध टॉनिक 

आप अपने कुत्ते की सेहत और उनकी देखभाल अच्छी तरह से करने हेतु नियमित रूप सलाह और जानकारी पाने के लिए फेसबुक ग्रुप Dog & Pet Healthcare में सम्मिलित हो जायें।

Show

हर किसी के घर में आजकल पालतू जानवर होते हैं और खासकर डॉग. लोग आजकल डॉग को अपने घरों में बतौर पालतू जानवर रखते हैं और कुछ लोगों के घर में तो दो भी होंते हैं. डॉग बेहद प्यारे होते हैं औऱ साथ ही उनकी वफादारी तो पूरी दुनिया ही जाती है. लेकिन अगर घर में डॉगी है तो आपको इसका बेहद ध्यान भी रखना होगा ताकि आपके स्वास्थ को अच्छा रख सकें.

अक्सर आपने देखा होगा की डॉग अपने मालिकों के कटोरे से खाना खा जाते हैं. दरअसल डॉग के शरीर के अंदर आंतरिक पाचन तंत्र औऱ एंजाइम मनुष्यों के समान नहीं होता है ऐसे में उनके खाने-पीने का हमें खास ध्यान होता है क्योंकि वो नहीं समझ सकते हैं कि उनकी संहत के लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं है. ऐसे में डॉग को कुछ चीजें नहीं खिलानी चाहिए वो आपके जानवर को नुकसान पहुंचा सकती है.

1. लहसुन और प्याज
इन दोनों में ही थायोसल्फेट होता है तो जो डॉग के लिए अच्छा नहीं होता है और इससे उनकी रक्त कोशिकाओं को बेहद नुकसान होता है और एनीमिया का कारण बन सकता है. ऐसे में उन्हें इन चीजें से दूर रखें.

2. एवोकाडो
एवोकाडो जहां मनुष्य के लिए अच्छा होता है वहीं ये जानवरों के लिए नुकसानदेह साबित होता है. ऐसे में ये अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो आप उन्हें ये कभी ना खिलाएं, दरअसल इसमें एक विष नामक तत्व होता है जो डॉगी की आंतों की समस्याओं को जन्म दे सकता है.

3. मैकडामिया नट
नट्स डॉग्स के लिए अच्छा नहीं होता, इसमें भी एक तरह का जहर होता है जो आपके प्यारे दोस्त और प्यारे डॉगी के तंत्रिका को भी बेहद नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे आगे और अधिक गंभीर स्वास्थ समस्याएं हो सकती हैं, ऐसे में उन्हें इस तरह के फूड्स से दूर रखें नहीं तो ये आपको भारी पड़ेगा.

4. चॉकलेट
अक्सर जब आप चॉकलेट खाते हैं तो ऐसे में जो मालिक होता है वो प्यार के चक्कर में अपने डॉग को एक दो बाइट खिला देत है लेकिन ये उनके स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है. दरअसल चॉकलेट कैन कुत्ते के लिए अत्यधिक विषाक्त है और इससे बचा जाना चाहिए

5. अंगूर और किशमिश
ये दोनों ही खाने में मीठे होते हैं और अक्सर लोग इन्हें खाते हैं, लेकिन आप इन्हें अपने डॉग्स से दूर रखें. अंगूर और किशमिश में डॉग के गुर्दे को गंभीर क्षति पहुंचाने के क्षमता होती है, जो स्वास्थ की स्थिति खराब होने पर घातक साबित हो सकती है. ऐसे में जब भी आप अपने पालतू डॉगी को ऐसा कुछ खिलाने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

डॉग की अच्छी सेहत के लिए खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं डॉग को क्या नहीं खिलाना चाहिए।   

बहुत से लोगों को घर में डॉग्स रखना अच्छा लगता है। कुछ लोग तो पालतू डॉग को अपने परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करते हैं। लेकिन प्यार करने के साथ-साथ डॉग की सेहत का ख्याल रखने की जिम्मेदारी भी हमारी होती है। डाॅग के लिए कुछ चीजों का सेवन बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने पालतू को कुछ भी खिलाने से पहले उसके नुकसान को जान लें। डॉग का डाइजेशन सिस्टम बहुत अलग होता है। पालतू के खाने से जुड़ी लापरवाही करने पर उनकी सेहत में गिरावट आ सकती है। आइए जानते हैं डॉग को कभी सर्व न करने वाली 10 चीजों के बारे में। 

1. डॉग को चॉकलेट, कॉफी और कैफीन कभी न दें 

dog can eat chocolate

हम अक्सर जो खुद खाते हैं, वही अपने डॉग को भी दे देते हैं। ऐसा करना गलत है। पालतू जानवर के लिए जहरीले खाद्य पदार्थों की सूची में चॉकलेट सबसे ऊपर है। आमतौर पर चॉकलेट बनाते वक्त मिथिलसैन्थिन (methylxanthine) नाम के पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है। मिथिलसैन्थिन की वजह से आपके डाॅग को दस्त, उल्टी और बार-बार यूरिन आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चॉकलेट बनाते वक्त मिथिलसैन्थिन का जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, वह डाॅग के लिए उतनी नुकसानदायक होती है। 

इसे भी पढ़ेंः डॉग्स को अक्सर इन चार कॉमन हेल्थ प्रॉब्लम्स का करना पड़ता है सामना, जानिए

2. लहसुन और प्याज न खिलाएं

लहसुन और प्याज जैसी चीजों का आमतौर पर हर घर में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन डाॅग के लिए इन दोनों चीजों का सेवन ठीक नहीं है। लहसुन और प्याज में थायोसल्फेट अधिक मात्रा में पाया जाता है जो आपके डॉग के रेड ब्लड सेल्स को हानि पहुंचाता है। लहसुन और प्याज  खाने से आपके डॉग को एनीमिया जैसी समस्या भी हो सकती है। 

3. ड्राई फ्रूट्स 

बादाम, अखरोट जैसे मेवों में ज्यादा मात्रा में फैट और ऑयल होता है जो आपके डाॅग की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ड्राई फ्रूट्स की वजह से आपके डाॅग को कमजोरी और उल्टी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

इसे भी पढेंः अपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान

4. मीट और मांस देने से बचें 

कुछ लोग अपने डॉग को कच्चे मांस और कच्चे अंडे जैसी चीजें सर्व कर देते हैं लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। कच्चे मांस और अंडे में साल्मोनेला और ई.कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं। इसके अलावा कच्चे अंडे में एविडिन नाम का एंजाइम भी होता है जो डाॅग की स्किन पर समस्या पैदा कर सकता है।

5. ज्यादा मात्रा में नमक न दें 

ज्यादा मात्रा में नमक खाने से शरीर में सोडियम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिससे डाॅग को बार-बार प्यास लगती है। आलू के चिप्स और पॉपकॉर्न जैसे खाद्य पदार्थ में नमक ज्यादा होने की वजह से उन्हें डॉग को देने से बचने की सलाह दी जाती है। 

6. एवोकाडो

एवोकाडो डाॅग के लिए नुकसानदेह होता है। इसमें मौजूद कुछ तत्व डाॅग की आंतों में समस्या पैदा कर सकते हैं। ऐसे में डॉग को एवाकाडो देने से बचना चाहिए। 

7. चीनी या जाइलिटोल

चीनी और जाइलिटोल भी डाॅग के लिए नुकसानदायक होते हैं। जाइलिटोल का उपयोग कैंडी, च्युइंग गम, केक, कुकीज जैसे चीजों को बनाते वक्त इस्तेमाल किया जाता है। जाइलिटोल की वजह से शरीर में इंसुलिन की वृद्धि हो सकती है जिससे शरीर में सुस्ती जैसी कई समस्या हो सकती हैं। 

8. पकी हुईं हड्डियां 

dog food

कई लोगों को लगता है कि कच्ची हड्डियों की तुलना में पकी हुई हड्डियां डाॅग के लिए बेहतर होती हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। कच्ची हड्डियां आमतौर पर डाॅग के लिए बिल्कुल सेफ होती हैं। ऐसे में आप अपने डाॅग को पकी हुईं हड्डियां सर्व कर सकते हैं।

9. अंगूर और किशमिश

अंगूर और किशमिश की वजह से डाॅग की किडनी पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में डॉग को अंगूर और किशमिश की थोड़ी मात्रा भी नहीं देनी चाहिए। 

10.यीस्ट देने से बचें 

डॉग की सेहत के लिए यीस्ट भी नुकसानदायक होता है। डाॅग्स की सेहत को खराब होने से बताने के लिए उन्हें यीस्ट या उससे बनी किसी भी प्रकार की चीज सर्व नहीं करनी चाहिए।

अपने डाॅग को सेहमंद बनाने के लिए उसे कभी भी ये 10 चीजें सर्व न करें। इससे आपका डाॅग बाहर और अंदर से बिल्कुल फिट रहेगा। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Picture Credit: freepik/unsplash 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

कुत्ते को कौन सी सब्जी नहीं खिलानी चाहिए?

लहसुन और प्याज इन दोनों में ही थायोसल्फेट होता है तो जो डॉग के लिए अच्छा नहीं होता है और इससे उनकी रक्त कोशिकाओं को बेहद नुकसान होता है और एनीमिया का कारण बन सकता है.

कुत्तों को क्या चीज नहीं खानी चाहिए?

लहसुन और प्याज न खिलाएं लहसुन और प्याज में थायोसल्फेट अधिक मात्रा में पाया जाता है जो आपके डॉग के रेड ब्लड सेल्स को हानि पहुंचाता है। लहसुन और प्याज खाने से आपके डॉग को एनीमिया जैसी समस्या भी हो सकती है।

कुत्ते को खाने में क्या दे सकते हैं?

आप अपने कुत्तों को अंडे दे सकते हैं. अगर आप अंडे के छिलके को भी उन्‍हें दें तो उसमें मौजूद बायोटिन, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन और सेलेनियम की आपूर्ति हो सकती है. ओटमील कुत्तों के आहार के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

कुत्ते को दही खिलाने से क्या होता है?

गर्मियों में कुत्ते के लिए दही से अच्छा विकल्प ही शायद कोई और हो। दही में प्रोटीन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है। दही गर्मियों में आपके कुत्ते को स्वस्थ रखेगा। अपने कुत्ते को दही खिलाने से पहले अच्छी तरह देख लें कि उसमें मीठा न हो।