सुबह सुबह छिपकली देखने का क्या मतलब होता है? - subah subah chhipakalee dekhane ka kya matalab hota hai?

Updated: | Wed, 05 Oct 2022 03:35 PM (IST)

Lizard In Temple: जब आप अपने घर में छिपकली को देखते हैं तो क्या करते हैं ? शायद उसे भागने में जुट जाते हैं। ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है ? आज हम आपको बताएंगे कि छिपकली दिखने पर क्या करना चाहिए खासतौर पर जब छिपकली घर में बने मंदिर के अंदर दिखे। भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार छिपकली को देवी लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है। छिपकली का दिखना एक शुभ संकेत है। यदि ये छिपकली मंदिर में देखे तो समझिए आप बहुत सौभाग्य शाली हैं, क्योंकि इससे आपको चमत्कारी फल प्राप्त होते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद के अनुसार छिपकली को हमारे समाज में अन्य जीवों की तरह से ही देखा जाता है। सभी उसे भागने के प्रयास में लगे रहते हैं। कुछ लोग तो छिपकली को मार भी देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आपको अचानक से छिपकली नजर आए तो ये आपके लिए शुभ है। छिपकली का घर के मंदिर और किचन में दिखना भी शुभ होता है।

शरीर के इन अंगों पर गिरें तो क्‍या है संकेत

ज्योतिष के अनुसार छिपकली का शरीर के अंगों पर गिरना हर बार अशुभ नहीं होता। शरीर के कुछ अंगों पर छिपकली का गिरना शुभ भी माना जाता है। आइये जानते हैं शरीर के किन अंगो पर छिपकली का गिरना शुभ होता और किन पर अशुभ।

गर्दन - छिपकली आपकी गर्दन पर गिरती है तो इसे शुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा होने पर आप शुत्र पर विजय प्राप्त करते हैं।

नाक - छिपकली का नाक पर गिरना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ये आपके भाग्यदोय का संकेत होता है।

हाथ - अगर छिपकली आपके दाएं हाथ पर गिरती है तो धन लाभ होता है। बाएं हाथ पर गिरने से धन की हानि होती है।

कलाई - छिपकली के दाएं हाथ की कलाई पर गिरने से धन की हानि होती है। जबकि बाएं हाथ की कलाई पर गिरने से बदनामी का डर होता है।

माथा - महिला या पुरूष किसी के भी माथे पर छिपकली के गिरने को बेहद शुभ माना गया है। ये धन प्राप्ति के संकेत होते हैं।

पीठ - अगर पीठ पर छिपकली गिरती है तो ये बेहद अशुभ होता है। कहा जाता है कि ये व्यक्ति को मानसिक परेशानी में पहुंचा देता है।

बाल - बालों में छिपकली का गिरना अशुभ होता है। आकस्मिक मृत्यु होने का संकेत है। इसमें दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है।

दाड़ी - पुरुषों की दाड़ी पर छिपकली का गिरना अशुभ माना जाता है। ये आर्थिक नुकसान देने का संकेत है।

कान - ज्योतिष के अनुसार कान पर छिपकली का गिरना शुभ होता है। अगर दाएं कान पर छिपकली गिरती है तो धन की प्राप्ति होती है। बाएं कान पर गिरने से आयु बढ़ती है।

पैर- ज्योतिष के अनुसार दाएं पर छिपकली गिरने से यात्रा का संयोग बनता है। बाएं पैर पर गिरने से धन हानि होती है।

यहां दिखे छिपकली तो समझे शुभ समाचार मिलेगा

घर के मंदिर में छिपकली का अचानक दिखना बेहद शुभ होता है। इसका सीधा अर्थ होता है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। अगर छिपकली काली है, तो यह समझ लें कि अलक्ष्मी (देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी) आर्थिक संकट देने वाली है। इनके आने से घर में धन की हानि होना तय है।

कब होता है छिपकली का दिखना शुभ ?

अगर आपको छिपकली शुक्रवार के दिन घर के मंदिर में नजर आती है, तो आपके लिए ये शुभ संकेत है। लेकिन छिपकली मृत (मरी हुई) देख तो ये अशुभ संकेत होता है। अगर छिपकली सुबह-सुबह नजर आए तो आपको लाभ होने वाला है। उन्नति मिलने वाली है।

मंदिर की फर्श पर छिपकली दिखना

मंदिर के फर्श अगर छिपकली मृत पाए जाए तो समझिए आपको कोई आर्थिक हानि होने वाली है। वही, छिपकली मंदिर के फर्श पर चलती नजर आए तो ये आर्थिक लाभ का संकेत होता है। मंदिर में पूजा के दौरान छिपकली आपके ऊपर चढ़ जाए तो समझिए आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है।

दीपावली पर छिपकली का देखना होता है शुभ

दीपावली पर घर के मंदिर में छिपकली का नजर आना शुभ माना जाता है। दीपावली मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन उनके प्रतीक का नजर आना शुभ ही होता है। लेकिन कटी पूंछ वाली छिपकली का दिखना आपको लिए अशुभ संकेत देने वाला है।

मंदिर से छिपकली को जाते हुए दिखना

मंदिर में छिपकली का बाहर से अंदर जाना या अंदर से बाहर जाते हुए दिखना शुभ संकेत होता है। ये आपके लिए आर्थिक लाभ देने वाला होता है।

मंदिर में छिपकली को जाते हुए दिखना शुभ संकेत माना जाता है।

अगर मंदिर में आई छिपकली को आप जाते हुए देखें, तो यह भी शुभ संकेत है। दरअसल, मंदिर में यदि आप जिंदा और चलती हुई छिपकली कहीं भी देंखे तो ये शुभ संकेत ही माना जाता है।

नोट - यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मनाने से पहले एक बार विशेषज्ञ से परमर्श जरुर लें।

Posted By: Navodit Saktawat

  • Font Size
  • Close

  • # lizard in puja room
  • # home temple astrology
  • # chipkali ka ghar aana
  • # home temple puja rules
  • # lizard significance in astrology
  • # lizard is good or bad
  • # छिपकली का दिखना
  • # सपने में छिपकली देखना
  • # छिपकली का गिरना
  • # महिला पर छिपकली का गिरना
  • # छिपकली भागने का मंत्र

रात में छिपकली देखने का मतलब | सुबहसुबह छिपकली देखने से क्या होता है – छिपकली जो आपको अधिकतर घरो में देखने को मिल जाएगी. काफी लोग ऐसे भी होते है. जो छिपकली को देखते ही डर जाते हैं. और छिपकली से दूर भागने लगते हैं. लेकिन हमारे हिंदू शास्त्र में छिपकली को लेकर काफी कुछ बाते बताई गई हैं. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं.

सुबह सुबह छिपकली देखने का क्या मतलब होता है? - subah subah chhipakalee dekhane ka kya matalab hota hai?

अगर आपके भी घर में छिपकली मौजूद है. आपको भी किसी भी समय छिपकली दिख रही हैं. तो इसके पीछे कारण हो सकता हैं. यह सब जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रात में छिपकली देखने का मतलब बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

  • रात में छिपकली देखने का मतलब
  • सुबह–सुबह छिपकली देखने से क्या होता है
  • घर में मरी हुई छिपकली देखने से क्या होता है
  • निष्कर्ष

रात में छिपकली देखने का मतलब

काफी लोगो के घर में छिपकली मौजूद होती हैं. छिपकली कई बार घर के सदस्यों को रात के समय में भी दिख जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है. आपको भी रात के समय में छिपकली दिखती हैं. तो यह आपके लिए शुभ माना जाता है.

दरअसल छिपकली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता हैं. इसलिए अगर आप अपने घर में रात के समय में छिपकली देखते हैं. तो मान लीजिए की माता लक्ष्मी ने खुश होकर आपको दर्शन दिए हैं.

अगर आपको रात के समय में छिपकली दिखती हैं. तो ऐसा माना जाता है की आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली हैं. आने वाले कुछ ही दिनों में आपको खूब सारे धन की प्राप्ति हो सकती हैं.

रात में छिपकली देखने का यह भी मतलब होता हैं. की अब आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला हैं. और आपका जीवन अब खुशियों के साथ व्यतीत होने वाला हैं. इसलिए रात के समय अगर आपको छिपकली दिखे. तो आपको खुश होना चाहिए. क्योंकि रात में छिपकली दिखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं.

अगर आपको दिवाली की रात को छिपकली दिख जाती हैं. तो यह तो आपके लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होगी. दिवाली की रात को छिपकली जो लोग भाग्यवान होते हैं. उन्हें ही दिखाई देती हैं. हिंदू शास्त्र के अनुसार दिवाली की रात को छिपकली देखना अतिउत्तम माना जाता हैं. इससे माना जा सकता है की माता लक्ष्मी आपके सभी कार्य सिद्ध करेगी.

सुबह सुबह छिपकली देखने का क्या मतलब होता है? - subah subah chhipakalee dekhane ka kya matalab hota hai?

घर में काली छोटी चींटी आने का मतलब | छोटी लाल चींटी शुभ या अशुभ

सुबह–सुबह छिपकली देखने से क्या होता है

अगर आपको सुबह-सुबह छिपकली दिख जाती है. तो यह भी बहुत ही शुभ और अतिउत्तम माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति सुबह उठने के तुरंत बाद सुबह-सुबह छिपकली देख लेता हैं. उस व्यक्ति का पूरा दिन अच्छे से निकलता हैं.

अगर आपको सुबह-सुबह छिपकली दिख जाती हैं. तो आप उस दिन कोई भी शुभ कार्य करे. ऐसा करने से आपका काम अवश्य ही पार पड़ता हैं.

इसके अलावा सुबह-सुबह छिपकली देखने का मतलब माता लक्ष्मी के दर्शन होने के समान माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की सुबह-सुबह छिपकली देखने से आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है. और आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला हैं. इसलिए सुबह सुबह छिपकली देखना भी शुभ माना जाता हैं.

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते देखना – सम्पूर्ण जानकारी

घर में मरी हुई छिपकली देखने से क्या होता है

अगर आप घर में मरी हुई छिपकली देख लेते है. तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की घर में मरी हुई छिपकली देखने से आने वाले कुछ ही समय में आपको धन से जुडी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

इसलिए जब भी आप घर में मरी हुई छिपकली देखे छिपकली के शरीर को किसी अच्छी जगह पर गाढ़ दे. और माता लक्ष्मी से भूल-चुक की माफ़ी मांग ले.

सुबह सुबह छिपकली देखने का क्या मतलब होता है? - subah subah chhipakalee dekhane ka kya matalab hota hai?

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रात में छिपकली देखने का मतलब बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रात में छिपकली देखने का मतलब / सुबहसुबह छिपकली देखने से क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

सुबह उठकर छिपकली देखने से क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सुबह उठने के बाद अगर सबसे पहले छिपकली देख ली जाए तो दिन शुभ फल देने वाला माना जाता है। अगर सुबह सोकर उठे और आपको दीवार के ऊपर की तरफ चढ़ती हुई छिपकली दिख जाए तो समझिए कि आज का दिन उन्नति और लाभ की तरफ ले जाएगा। शुभ समाचार मिलेंगे और प्रमोशन भी हो सकता है।

रोज रोज छिपकली देखने से क्या होता है?

इसका मतलब है आपको कोई शुभ समाचार या फिर प्रमोशन मिलने वाला है. - ज्योतिष में छिपकली को धन का प्रतीक माना गया है. अगर ये सुबह के समय दिख जाए, तो इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं. - वहीं, छिपकली का सिर पर गिरना शुभ माना गया है.

अचानक छिपकली देखने से क्या होता है?

अगर आपको अचानक से छिपकली नजर आए तो ये आपके लिए शुभ है। छिपकली का घर के मंदिर और किचन में दिखना भी शुभ होता है। ज्योतिष के अनुसार छिपकली का शरीर के अंगों पर गिरना हर बार अशुभ नहीं होता। शरीर के कुछ अंगों पर छिपकली का गिरना शुभ भी माना जाता है।

छिपकली दिखाई दे तो क्या होता है?

यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं और आपको छिपकली दिखाई दे तो समझें कि यात्रा सफल होने वाली है। आप यदि किसी नौकरी के (नौकरी के उपाय) इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। वहीं यदि आपको यात्रा पर जाते समय मरी छिपकली मुख्य द्वार पर दिख जाए तो ये अच्छे संकेत नहीं माने जाते हैं।