दो शब्दों को जोड़ने के लिए आप कौन सा फंक्शन चुनेंगे? - do shabdon ko jodane ke lie aap kaun sa phankshan chunenge?

विषयसूची

  • 1 जोड़ने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
  • 2 शब्दों तथा वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द कहलाते हैं?
  • 3 व्यवस्थित शब्दों का ऐसा समूह जो पूरा अर्थ देता है उसे क्या कहते हैं?
  • 4 दो शब्दों उपवाक्य और वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द कहलाते हैं?
  • 5 दो वाक्यों को जोड़ने के लिए प्रयोग होता है?
  • 6 ऐसे शब्द जिनसे क्रिया के होने के समय का बोध बोध होता है उसे क्या कहते हैं?

जोड़ने वाले शब्द को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंशब्दों को जोड़ने वाले शब्द को समुच्चयबोधक कहते हैं ।

शब्दों तथा वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द कहलाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंसंयोजक – दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाले अव्यय संयोजक कहलाते है।

जो शब्द दो शब्दों या वाक्य को जोड़ने का काम करते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकें(i) संयोजक- जो शब्द, शब्दों या वाक्यों को जोड़ने का काम करते है, उन्हें संयोजक कहते है। दूसरे शब्दों में- दो शब्दों, पदबंधों या उपवाक्यों को आपस में जोड़ने वाले अव्यय को संयोजक कहते हैं। जैसे- जोकि, कि, तथा, व, एवं, और आदि।

दो शब्दों को जोड़ने के लिए आप कौन सा फंक्शन चुनेंगे?

इसे सुनेंरोकेंदो शब्दों को जोड़ने के लिए जिस चिह्न का प्रयोग किया जाता है, उसे योजक चिह्न कहते हैं; जैसे—आना-जाना।

व्यवस्थित शब्दों का ऐसा समूह जो पूरा अर्थ देता है उसे क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंसार्थक शब्दों का वह व्यवस्थित समूह जिसमें भावों विचारों को प्रकट करने की क्षमता होती है, उसे ‘वाक्य’ कहते हैं। वाक्य सार्थक शब्दों का एक समूह होता है, जिसका पूरा-पूरा अर्थ निकलता है। वाक्य विचारों को पूर्ण रूप से व्यक्त करता है और यह भाषा की सबसे पूर्ण इकाई होती है। वाक्य शब्दों के सही क्रम का संयोजन है।

दो शब्दों उपवाक्य और वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द कहलाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंदो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाले एक शब्द को सामान्य शब्द-योजक कहते हैं।

दो या दो से अधिक शब्दों तथा वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द____कहलाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं।

दो या दो से अधिक शब्दों वाक्यांशों अथवा वाक्य को जोड़ने वाले अविकारी शब्द को क्या कहते है?

इसे सुनेंरोकेंक) सजातीय या समानाधिकरण समुच्चयबोधक वे अविकारी शब्द (Avikari Shabd Ya Avyay) जो के ही स्थिति या जाती वाले दो या दो से अधिक शब्दों, वाक्यों या उपवाक्यों को जोड़ने या विभाजित करने का काम करते हैं। जोड़ने वाले सजातीय योजकों को संयोजक कहते हैं।

दो वाक्यों को जोड़ने के लिए प्रयोग होता है?

इसे सुनेंरोकेंयोजक या विभाजक चिह्न ( – ) – दो शब्दों को जोड़ने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है; जैसे-छोटा-बड़ा, रात-दिन, धीरे-धीरे।

ऐसे शब्द जिनसे क्रिया के होने के समय का बोध बोध होता है उसे क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंऐसे शब्द जो क्रिया के होने के समय के बारे में बताते हैं, कालवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं। राघव कल मेरे घर आया था।, परसों बारिश हुई थी। ऐसे क्रियाविशेषण शब्द जो किसी क्रिया के होने की विधि या तरीके का बोध कराते हैं, वे शब्द रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहलाते हैं।

Free

CT 1: Growth and Development - 1

10 Questions 10 Marks 10 Mins

Last updated on Sep 29, 2022

REET 2022 Written Exam Result Out on 29th September 2022! The final answer key was also out with the result. The exam was conducted on 23rd and 24th July 2022. The candidates must go through the REET Result 2022 to get the direct link and detailed information on how to check the result. The candidates who will be finally selected for 3rd Grade Teachers are expected to receive Rs. 23,700 as salary. Then, the candidates will have to serve the probation period which will last for 2 years. Also, note during probation, the teachers will receive only the basic salary.

दो शब्दों को जोड़ने के लिए आप कौन सा फंक्शन चुनेंगे? - do shabdon ko jodane ke lie aap kaun sa phankshan chunenge?

MS – Word Basic - Objective Question & Answer MCQ

MS – Word(माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक्स)

Introduction to Word Processing and MS-Word(वर्ड प्रोसेसिंग और माइक्रोसॉफ्ट- वर्ड का परिचय)      

Working with document(डाक्यूमेंट्स पर कार्य)

Starting MS Word 2010 Application(माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 शुरू करना)    

Creating & Saving a New File in MS Word 2010(माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में नयी फाइल बनाना एव सेव करना)   

Opening MS Word file using GUI and Shortcuts(GUI/ शॉर्टकट का उपयोग करते हुए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलना)     

Typing in MS-Word 2010(माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में टाईप करना)        

introduction to Font, Style, Color and Other Options(फॉण्ट, फॉण्ट स्टाइल, कलर व अन्य आप्शन का परिचय)       

Insert Menu(इन्सर्ट मेनू)

Tables and Word Art (टेबल्स एंड वर्ड आर्ट)

Inserting Header & Footer(हैडर एंड फूटर)     

Inserting Bookmark and Hyperlink(बुकमार्क एंड हाइपरलिंक)

Introduction to Paragraphs, Alignment, Bullets and Numbering(पैराग्राफ, एलाइनमेंट, बुलेट, एव नंबरिग का परिचय)

Working with Graphics & Charts(ग्राफ़िक्स और चार्ट के साथ कार्य करना)  

Working with various Tabs and options(क्लिप आर्ट इन्सर्ट व डिलीट करना)

1. किसी चयनित टेक्स्ट के आकार को प्रत्येक बार 01 बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है-

(A) Ctrl +]

(B) Ctrl + [ (C) Ctrl +} (D) उपरोक्त में कोई न

2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में फौर्मटिंग टूलबार के फौंट साइज टूल बॉक्स में फॉण्ट सबसे छोटा व सबसे बड़ा फॉन्ट साइज उपलब्ध होता है|

(A) 8 72

(B) 8 64 (C) 12 72 (D) उपरोक्त में से कोई

3. गटर मार्जिन (gutter margin) क्या है?

(A) वह मार्जिन (inargin) जो की छपाई (printing) के दौरान बाईं मार्जिन में जोड़ा जाता है (B) वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान दाईं मार्जिन में जोड़ा जाता है

, (C) वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान पेज के बंधन पक्ष (bindin , जोड़ा जाता है।

(D) वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान पेज के बाहर (outside) जोड़ जाता है।

4. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा किसका निर्माण नहीं किया जा सकता? (A) मेल मर्ज (

B) प्रेजेन्टेशन

(C) मेमो (D) टर्म पेपर

5. एमएस वर्ड में, आप जब एक पैराग्रफ (paragraph) इंडेंट (indent) करते है, तो आप.........

(A) रूपरेखा (outline) के संबंध में टेक्स्ट (text) के पुश (push) करते हैं। (B) ट्रिम (trim) के संबंध में टेक्स्ट (text) को पुश (push) करते हैं।

(C) मार्जिन (margin) के संबंध में टेक्स्ट (text) को पुश (push) करते हैं।

(D) ब्लीड (bleed) के संबंध में टेक्स्ट (text) को पुश (push) करते हैं।

6. आप एमएस वर्ड (MS-Word) में किसी भी वर्ण की घात ( जैसे कि X4 ) टाइप करना चाहते | हैं, तो निम्न विकल्पों में से आप किसे चुनेंगे?

(A) बोल्ड

(B) सुपरस्क्रिप्ट

(C) अंडरलाइन (D)सबस्क्रिप्ट

7. संदीप एक कार्यालय प्रबंधक है। वह दैनिंक लेनदेन रिपोर्टटाइप कर रहा था और चयनित पाठ को कॉपी करना चाहता था। उसे अचानक एहसास हुआ कि माउस काम नहीं कर रहा है। बताइए, माउस का उपयोग किए बिना उस पाठ का चयन कैसे कर सकता है।

(A)यह माउस के बिना कार्रवाई करने के लिए असंभव है। (B) F4 कुंजी का प्रयोग करके। (C) Ctrl कुंजी को दबाकर रखते हुए तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके।

(D) शिफ्ट (Shift) कुंजी को दबाकर रखते हुए तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके।

8. Header वे Footer को Insert करने का Command किस Tab में मिलता है?

 (A) Edit (B) View

(C) Insert

(D) Format

9.MS Word में कितने प्रकार के Aligment होते हैं? (A) एक(B) दो (C) तीन

(D) चार

10............... एप्लीकेशन आपको पर्सनल लेटर, फॉर्म लेटर ब्रोशर, फैक्स और व्यावसामेन्युअल जैसे विभिन प्रकार के लिखित डॉक्यूमेंट तैयार करने में मदद करता है।

(A) वर्ड प्रोसेसरं

(B) वर्ड पैड (C) नोट पेड़ (D) कोई नहीं

11.निम्न में से कौन सा एम.एस.वर्ड में फॉण्ट स्टाइल नहीं है:-      www.Jayhoo.in

(A) सपरस्क्रिप्ट

(B) बोल्ड (C) रेगुलर(D) इटैलिक

12.MS Word2010 में कौन से Tab पर Click करने पर Open Command आती है?

(A) File Tab

(B) Office Butten (C) Edit Tab (D) View Tab

13. बायीं तरफ के किसी अकेले character को मिटाने के लिये कौनसी Key Press करते हैं?

(A) Back Space

(B) Delete (C) Enter (D) Spacebar

14. Document में किसी निश्चित Location पर पहुंचने के लिये कौन से Option का Use कियाजाता है?

(A) Bookmark

(B) Hyperlink (C) Cross Reference (D) Chat

15.MS Word में File क्या कहलाती है?

(A) Document

(E) Sheet' (C) Slide (D) Pages

16. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में गटर की स्थिति को निम्न रूप में व्यवस्थित किया जा सकता है?

(A) बाएं और दायें

(B) बाएं और ऊपर

(C) बाएं और नीचे'. (D) केवल बाएं

17. Wordwarp का क्या अर्थ है?

(A) शब्दों के बीच स्पेस रखना (B) शब्दों को दायें मार्जिन से सीधा करती

(C) टेक्स्ट का स्वतः अगली लाइन में पहुंचना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

18. Cut, Copy तथा Paste की क्रमशः Short Cut Key क्या है?

(A) Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V

  (B) Ctrl+X, Ctrl+L, Shift+C (C) Ctrl+X, Alt+L, Ctrl+C  (D) Alt+X, Alt+C, Alt+V

19. जब कोई यूजर ......... पर माउस ले जाता है तो वह Hand के आकार का हो जाता है।

(A) Hyperlink

(B) Book mark (C) Cross Reference (D) Drop Cap

20. फुटनोट्स और एंडनोट्स का उपयोग .......... के लिए किया जाता है।

(A) रिफ्रेन्स

(B) सूचना (C) प्वॉइंट (D) लिस्ट



21. अपने टेक्स्ट में इंडेट देने के लिए आप.......... टैब पर 'पैराग्राफ' ग्रुप में 'डिक्रीज इंडेंट'और 'इंक्रीज इंडेंट' का उपयोग कर सकते हैं। (A)इंजर्ट

(B) होम

(C) पेज लेआउट (D) डेटा

21. एक File जिसमें पूर्वनिर्धारित Settings का उपयोग General Document को बनाने में किया जाता है.... कहलाती है?

(A) पेटर्न(B) Modul

(C) टेम्पलेट

(D) ब्लू प्रिंट

22. Insertion point को document के starting में लाने के लिये कौन सी key का प्रयोग किया जाता है?

(A) Crtl + P (B) Cril + HOME (C) Crtl + M (D) Crtl + V

23. Spelling Check करने की stort cut key हैं|

(A) F7

(B) F8  (C) F9(D) Fl

24. MS Word में Watermark option  किस Tab में होता है

(A) Home Tab (B) Insert Tab (

C) Page Layout Tab

 (D) Review Tab

25. किसी पेरेग्राफ की लाइनों के बीच के स्पेस को बढ़ाने के लिए किस कमाए का प्रयोग किया जाता है?

(A) इनडेन्ट (B) अलाइनमेंट

(C) लाइनस्पेस

(D) इनमें से कोई

26. View Menu में Split ऑप्शन का क्या कार्य है? (B) सभी विण्डो को अरेन्ज करना (A)नयी विण्डो खोलना (C) विण्डो बंद करना

(D) एक विण्डो को दो भागों में जाना

27. नया डॉक्यूमेंट तैयार करने/खोलने के लिए शार्टकट की है- (A) Crtl + C (B)Crtl + N (C) Crtl X (D) Crtl  +(B)

28. MS Office में minimum तथा maximum zoom size कितनी है?

(A) 10 से 100 (B) 20 से 250 (C) 10

से 500

(D) 10 से 1000

29. निम्न में से किस की (key) की मदद से आप कर्सर के दायें ओर के अक्षरों को डिलीट (delet) कर सकते है?

(A) एंड (End) (B) बैकस्पेस (Backspace) (C)

डिलीट (Delete)

(D) होम (Home)

30. MS Word 2010 में किसी भी Document काअधिकतम आकार कितना हो सकता है।

(A) 16GB (B) 32GB (C) 64GB  (D) 128GB

31. एक बार Tab दबाने पर कर्सर आगे आता है।

(A) 0.3”

(B) 0.5"

(C) 0.8” (D) 1.0”

32. MS Word 2010 में Default view होता है-

(A) Print Layout

(B) Normal(C) Web layout (D) (Outline,

33. पेज ओरिएंटेशन (Page orientation) ऑप्शन किस टैब में उपलब्ध है?

(A) पेज लेआउट

(B) रिफरेन्स (C) व्यू (D) मेलिग

34. MS Word 2010 में Paragraph Group Home Tab के अलावा किस Tab में उपस्थित रहता है।(A) Insert :: (B) Mailing (C) Page Layout (D) Viety

35. MS Word 2010 में फाइल में प्रत्येक लाइन पर नम्बर प्रदर्शित करने के लिए किस कमाण्ड काउपयोग करते है? (A) Bullet (B) Numbering (C) Line Number (D) Multi level list

36. MS Word 2010 में Paragraph का First letter Capital एवं बड़ा प्रदर्शित करने के लिएनिम्न में से किस का उपयोग किया जाता है?

(A) Drop Cap

 (B) Word Art (C) Clip Art (D) Quick Part

37. MS Word 2010 में Info Option का प्रयोग किस लिए किया जाता है?

(A) Preview (B) Password (C) Print (D) इनमें से कोई नहीं        www.Jayhoo.in

38. टाइम्स न्यू रोमन क्या है?

(A) फॉण्ट

(B) पेज लेआउट (C) प्रिंटिंग (D) इनमें से कोई नहीं

39. आप एक पैराग्राफ को......Key(s) की मदद से सेलेक्ट कर सकते हैं। (A) CTRL+END(B) SHIFT+HOME (C) CTRL+SHIFT+DOWN ARROW (D) CTRL+SHIFT+END

40. MS Word 2010 में Text को Table में Convert करने के लिए किस Option का Use होता है-

(A) Insert Table (B) Draw Table (C) Convert Text to Table(D) Convert Table to Text

41. निम्न में से असंगत चुनिए-

(A)Times New Roman  (B) Bold(C) Arial (D) Courier New

42. Justify Property को Keyboard द्वारा Active करने के लिये ....... Key का प्रयोग किया जाता है।

 (A) Ctrl +J (

B) Ctrl+E (C) Ctrl+L (D) Ctrl+R

43. Document में अगले Page पर जाने के लिए किस Key को दबाया जाता है?

 (A) Page up (B) Word (C) Folder (D) Down Arrow

44. जरूरी फाइलों को गलती से या जानबुझकर डिलीट होने से बचाने के लिए ..... करना अच्छारास्ता है।

(A) Hidden

(B) Secure (C) Read Only (D) Delete

45. Document की Margine को परिवर्तित किया जा सकता है-

(A) Ruler Bar के द्वारा (B) Page Setup Dialog Box के द्वारा

(C) अ व ब दोनों के द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

46. हायरआर्की में आइटम के स्तर में बदलाव के लिए आप किसका उपयोग कर इंडेंट को बढ़ासकते है।

(A)टैब

(B) बैकस्पेस (C) डिलीट. (D) स्पेसबार

47. किसी वाक्य में प्रत्येक शब्द के प्रथम अक्षर को Capital में परिवर्तित होना कहलाता है|

(A) Sentence case(B) UPPER CASE (C) tOGGLE Case

(D) Capitalize Each word

48. TOC का उपयोग करके आप बना सकते हैं।

(A)हेडिंग स्टाइलस(B) कस्टम स्टाइलस(C) आउटलाइन लेबल्स

(D) उपरोक्त सभी

49. वर्तनी टूल ........ टूलबार पर स्थित होता है|

(A) स्टैण्डर्ड (B) फॉरमेटिंग(C) ड्राइंग

(D) रिव्यू

50. एक रिफ्रेन्स है जो डॉक्यूमेंट के एक भाग की सूचना को दुसरे भाग में दिखाता है।

(A) हाइपरलिंक

(B) क्रॉस रिफ्रेन्स

(C) डॉक्यूमेंट (D) लिकेज          www.Jayhoo.in

51. दिए गए सारे रिबन टैब, वर्ष 2010 में प्रदर्शित होते हैं, सिवाय-'

(A)होम(B) इंसर्ट

(C) टूल्स

(D) पेजलेआउट

52. एम.एस. वर्ड में किस शार्ट कट कीज का प्रयोग फॉन्ट साईज ( आकार) को बढ़ाने हेतु प्रयोगकिया जाता है-

(A) Ctrl + Shift +>

(B) Ctrl + Shift + <(C) Ctrl + Shift + +(D) Alt + +

53. डॉक्यूमेंट के अंत तक पहुँचने के लिए...... कीज (कुंजी) दबाई जाएः(A) डाउन एरो (B) एंड कीज (कुंजी)

(C) कण्ट्रोल+डाउन एरो (D) कण्ट्रोल+एंड कीज (कुंजी)

54. इनमें से कौन सा फॉण्ट स्टाइल एम् एस वर्ड में नहीं है:

(A) सबस्क्रिप्ट

(B) बोल्ड(C) रेगुलर(D) इटेलिक्स

55........ फाईल का प्रकार इंगित करता है कि ये फाइल वर्ड 2010 डॉक्यूमेंट है:

(A) msw (B) wor (C) Wrd  (D) docx

 56. कौन सी कीज का प्रयोग करने से ‘‘फाइन्ड व रिप्लेस' का विकल्प खुलता है

(A) कन्ट्रोल + एफ (B) कन्ट्रोल + एक्स (C) कन्ट्रोल + आर

(D) कन्ट्रोल - एच

57. कोई बटन क्या काम करता है इसके बारे में ............ विस्तृत वर्णन प्रदान करता है।

(A)सुपरटूलटिप

(B) सवटूलटिप(C) इन्फो(D) की-टिप

58. इनमें से कौनसा एक Word Processing Software है?

(A) MS Word

(B) photo Shop (C) Word Art (D) Calculator

59. निम्नलिखित में से कौन-सा फॉण्ट का स्टाइल (शैली ) नहीं है? (A) बोल्ड (B) इटैलिक (C) रेगुलर

(D) सुपर स्क्रिप्ट

60.एम एस वर्ड में शब्दों के नीचे लाल रंग की तरंगित रेखा ..... को दर्शाता है।

(A)वर्तनी (स्पेल्लिंग) में अशुद्धि

(B) व्याकरण की अशुद्धि (C) एड्रेस ब्लाक , (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

61.निम्न फाइलों में से कौनसी फाइल वर्ड प्रोसेसर के उपयोग से बनती है?

(A) वर्क शीट (B) डाटाबेस

(C) डॉक्युमेंट

(D) प्रेजेंटेशन

62. डॉक्यूमेंट में एक नया पैराग्राफ इंटर करने के लिये कौन सी की प्रेस की जाती है?

(A) CTRL (B) ALT (C) ENTER (D) ESC

63.अंतिम परिवर्तन को किस के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है?

(A) Redo (B) Undo (C) अ व ब दोनों (D) उपरोक्त सभी

64. किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक्स का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते हैं?

(A) नार्मल

(B) प्रिंट लेआउट

(C) आउटलाइन (D) वेब लेआउट

65.एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें एक साथ बहुत से प्राप्तकर्ताओं को संदेश भेजा जाता है, कहलाती है-

(A) मेल मर्ज

(B) मैक्रो मज (C) मेगा मर्ज (D) माइक्रो मर्ज

66. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा प्रदान किए गए किसी प्रमाणिक टेम्पलेट्स का उपयोग आप ..........जैसे डाक्यूमेंट के लिए कर करते हैं।

(A)ब्राशर (B) रिज्यूम (C) रिपोर्ट

(D) ये सभी

67. इसका उपयोग करके हम टैक्सट में मूव कर सकते है।(A) माउस (B) सीपीयू(C) कीबोर्ड

 (D) अ व से दोनों

68.एम.एस. वर्ष 2010 में जब टेक्स्ट का चयन किया जाता है तो स्वतः क्या दिखाई देता हैं|

(A) टास्कबार'. (B) मेन टूलबार

(C) मिनी टूलबार

(D)स्टेटसबार

69......... और .........लोकप्रिय वर्ड प्रोसेसर हैं।

(A) नोटपैड (B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (C) वर्डपैड (

D) ब व स दोनों

70. इनमें से क्या इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड को पोर्टेट से लैंडस्केप में बदल सकते?

(A) हैडर और फूटर टूलबार(B) प्रिंट लेआउट व्यू

(C) पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स

(D) इनमें से कोई नही

71. फैक्स अध्वनित या व्यावसायिक लेटर जैसे आम कार्यों के लिए.........एक पहले से डिजाइन किया हुआ डॉक्यूमेंट्र है।

(A) टेमप्लेट

(B) फाइल (C) फार्म (D) डेटाबेस

72. इनमें से कौन -सी कंजी समूह का प्रयोग वर्ड प्रोसेसर में टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट करने के लिए किया जाता है-(A) Ctrl + Shift + = (B) Ctrl + Alt + =

(C) Ctrl + =

(D) Alt + =

73. आसानी से पढ़ने के लिए..............का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है।

(A) सेल (B) शीट (C) बॉक्स

(D) टेबल

74. डॉक्यूमेंट को डिजाइन करने के लिए.......विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते हैं। (A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (B) माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वॉइं

(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस

75. एम एस वर्ड में टेक्सट डेटा या नंबर को किस option के द्वारा आरोही या अवरोही क्रम में जमाना कहलाता है-

(A)शॉर्ट

(B) पेज (C) फोटो (D) बुकमार्क

76. एम एस वर्ड में किस ऑप्शन के द्वारा डाक्यूमेंट को ऑटोमेटिक रूप से फॉर्मेट कर सकते है-

(A) स्टाइल ऑप्शन

(B) पैराग्राफ (C) बुलट नंम्बरीग (D) इनमें से कोई नहीं

77. जो टेक्स्ट हर पेज के बॉटम में प्रिंट होता है-

(A) हेडर

(B) फुटर

(C) बुकमार्क (D) उपरोक्त सभी

78. किसी डॉक्युमेंट में पिक्चर के किसी भाग को काटने के लिए विकल्प होता है।

(A) क्रॉप

(B) ऑबजेक्ट (C) अ और ब दोनों (D) रोटेड

79. एम एस वर्ड 2010 में फाइल को सेव एज करने की फंक्शन की कौनसी होती है-

(A) F9 (B) F12

(C) F11(D) F10

70. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में किस नाम का रिबन टैब प्रदर्शित नहीं होता है?

(A) टूल्स

(B) मिनी टूलबार (C) रिबन (D) टाईटल बार

81. किसी भी डॉक्युमेंट को पासवर्ड करने के लिए किस ऑप्शन का यूज करते है।

(A) पैराग्रामफ (B) रिबन

(C) इनक्रप्ट डॉक्यूमेंट

(D) इनमें से कोई नहीं

82. एक नजर में डॉक्यूमेंट में शामिल किये गये टॉपिक्स को दिखाता है, जिससे सूचना को खोजना आसान होता है।

(A) इंडेक्स

(B) फोटो (C) पेज (D) उपरोक्त सभी

83. आवश्यकतानुसार वर्डआर्ट को मोडिफाई करने के लिए किस टैब का उपयोग करते है-

(A) फॉरमेट टैब

(B) होम (C) पेज लेआउट (D) व्यू

84.लिस्ट आइटम की सूचना को एक स्तर पर न दिखाकर विभिन्न स्तरों पर दिखाती है-

(A) मल्टीटास्कींग

(B) मल्टीलेवल

(C) अ और ब दोनो (D) इनमें से कोई नहीं

85.एस वर्ड 2010 में कार्य करते हुए जब हम तस्वीर पर क्लिक करते है तो ग्राफिक के आकर को नक लिए, इसके चारों तरपु हँडल नजर आते हैं, इन्हें किस नाम से जाना जाता है -

 (A) क्रॉप(B) टूल्स

(C) साइजिंग हैण्डल

(D) ये सभी

86. END Note को पेज में जोड़ा जाता है।

(A) Sector के अंत में

(B) Pragraph के अंत में

(C) document के अंत में (D) पेज के अंत में

87. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में 2010 सहायता खोलने के लिए शॉर्टकट कुंजी ......... है

(A) F2 (B) F1 (C) F3 (D) F4

88. कौनसा Alignment Mode दस्तावेज को दोनों और से Align कर देता है -

(A) लेफ्ट (B) राईट

(C) जस्टीफाई

(D) उपरोक्त सभी

89. निम्न में से कौनसा View MS Word 2010 में नही होता है?

(A) Print Layout (B) Web Page Layout (C) Slide Sorter (D) इनमें से कोई नहीं

90. कई क्रमिक (Sequential) commands के स्थान पर एक ही Shortcut key को निर्धारित करना कहलाता है।

(A) Macro

  (B) Mail Merge (C) Auto Text (D) इनमें से कोई नहीं

91. Paragraph का Default Horizontal Alignment होता है

(A) Left

(B) Center. (C) Right(D) Justify

92. Header क्षेत्र दस्तावेज की किस Margin में होता है?

(A) Top

  (B) Bottom (C) Left (D) Right

93. किसका सम्बन्ध Text की फॉर्मेटिंग से नहीं है? (A) लाइन स्पेसिंग (B) टेक्सट स्पेसिंग (C) मार्जिन चेंज

(D) सर्चिग

94. एम.एस. वर्ड 2010 में कॉपीराइट © (प्रतीक) बनाने के.लिए शॉर्टकट कुंजी ........ है-

(A) Alt + C(B) Ctrl +c (C) Alt + Ctrl + c (D) Ctrl + Shift +

95. Ctrl + Home Key के Use से Cursor लाइन के ............ पहुंच जाता है।

(A) मध्य में (B) ऊपर

(C) आरम्भ में

(D) अंत में

96. MS Word 2010 में Font Size को ...... में मापा जाता है।

(A) Centimeter (B) Bytes (C) Points

(D) Inches

97. MS Word 2010 में Text का Default Text Color क्या होता है?

| (A) White (B) Black (C) Green (D) Red

98. MS-Word को रन विंडो के द्वारा चलाने के लिए क्या कोड़ टाइप करते हैं।

(A) Winword

(B) win wored (C) Msword (D) MS Word

99.वर्ड स्क्रीन पर सबसे नीचे उपस्थित बार को क्या कहते हैं?

(A) स्टेट्स बार

(B) टाइटल बार (C) मेन्यू बार

100. लाइन के आरम्भ में जाने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?

(A). Ctrl+Home (B) Home(C) page Down (D) page Up

101. किस कमाण्ड द्वारा डॉक्यूमेंन्ट को प्रिन्ट करने से पूर्व देख सकते हैं?

(A) प्रिन्ट (B) वेब पेज प्रिव्यू

(C) प्रिन्ट प्रिव्यू

(D) सेंड टू

102. फॉण्ट डायलॉग बाक्स प्रदर्शित करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?

 (A) Ctrl+D

(B) Ctrl+P (C) Ctrl+Shift+F (D) Ctrl+H

103. डबल लाइन स्पेसिंग की शॉर्टकट कुंजी ...... होती है।

(A)Ctrl+1  (B) Ctrl+2(C) Shift+1 (D) Shift+2

104. कट व कॉपी कॉपी करने पर सलेक्टेड टेक्सट कहाँ चला जाता है?

(A)  Recycle Bin (B) My Computer (C) Clipboard

(D) Desktop|

105. Ruler कमाण्ड का क्या कार्य होता है?

(A) रूलर बार का दिखाना या छुपाना

(B) रूलर बार का नाम बदलना (C) अ तथा ब(D) इनमें से कोई नहीं

106.विशेष चिह्न को इन्सर्ट करने के लिए कौनसी कमाण्ड होती है?

(A) Insert (B) Symbol (C) Special Character (D) इनमें से कोई नहीं

107.पिक्चर कमाण्ड द्वारा पिक्चर को कहाँ-कहाँ से इन्सर्ट कर सकते हैं?

(A) From File

  (B) Auto shapes, Wordart (C) Chart, Form Scanner or Camera (D) उपरोक्त सभी

108. न्यूज पेपर कॉलम्स के लिए सामान्य एप्लीकेशन है।

(A) न्यूज रिडिंग

(B) न्यूज लेटर (C) न्यूज (D) न्यूज एडिटर (A).

109. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देता है उसे........ कहते हैं।

(A) फाइल नेम

(B) प्रोग्राम  (C) डाटा (D) इनमें से कोई नहीं

110. वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस गुपिंग में काम किया जाता है?

(A) टेबल्स, पेराग्राफ्स और इन्डेक्सेज

(B) पेराग्राफ्स, इन्डेक्सेज और सेक्शन्ज(C) करैक्टर्स, सेक्शन्ज और पेराग्राप्स  (D) इन्डेक्सेज, करेक्टर्स और टेबल्स

 111. निम्न में से कौन-सा MS Word 2010 की स्क्रीन के रूलर में उपलब्ध नहीं है ।

(A) टैब स्टॉप बॉक्स (B) लेफ्ट इंडेंट (C) राईट इंडेंट

(D) मध्य इंडेंट

112. वर्ड में अलाइन्मेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौन-सा टूल बार बटन्स डिस्पले करता है?

(A) फॉर्मेटिंग टूलबार

(B) स्टैंडर्ड टूलबार (C) ड्राइंग टूलबार (D) ग्राफिक्स टूलबार

113. वर्ड डाक्यूमेंट में वाक्य के लिए फॉन्ट का चुनाव करना हो तो........|

(A) फार्मेट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें

(B) एडिट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें(C) टूल्स मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें (D) इन्सर्ट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें

114. वर्ड में किसी शब्द पर ......... क्लिक किया जाए तो वह सिलेक्ट हो जाता है।(A) एक बार

(B) दो बार

 (C) तीन बार (D) चार बार

115. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?

(A) ब्लिकर

(B) कर्सर

(C) प्वाइंटर (D) इनमें से कोई नहीं       www.Jayhoo.in

116. यदि आप ........ चाहते हों तो प्रिंट प्रिव्यू उपयोगी होता है।

(A) डाक्यूमेंट को कलर करना  (B) डाक्यूमेंट को सेव करना (C) डाक्यूमेंट को डिलीट करन्स

(D) प्रिंट होने पर डाक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना

117.जब आप वर्ड आरंभ करते हैं, तो दिखनेवाला नया डाक्यूमेंट ....... पर आधारित होता है।

(A) नए डाक्यूमेंट टेम्पलेट

(B) ब्लैंक डाक्यूमेंट टेम्पलेट

 (C) जनरल टेम्पलेट(D) लैटर टेम्पलेट

118........ एक प्रौफेशनली डिजाइन किया गया 'एम्प्टी' डाक्यूमेंट है जिसे प्रयोक्ता की जरूरतों के  मुताबिक ढाला जा सकता है।

(A)  गाइड (B) फाइल

(C) टेम्पलेट

(D) यूजर गाइडफाइल

119. वर्ड प्रोसेसिंग का कौन सा व्यू डाक्यूमेंट में हेडर्स की हाइरा दर्शाता है?

(A) स्लाइड व्यू (B) स्लाइड सॉर्टर व्यू (C) नोट्स पेज व्यू

(D) आउट लाइन व्यू

120. टेक्स्ट डाक्यूमेंट को बनाने, एडिट करने, फार्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव और प्रिंट करने के लिए कुल मिलाकर एक शब्द कौन-सा है?

(A) वर्ड प्रोसैसिंग

(B) स्प्रेडशीट डिजाइन (C) वेब डिजाइन (D) डाटाबेस प्रबंधन

121. MS Word 2010 में Document में एक से ज्यादा Picture को Select करने के लिShortcut Key को Press करते है?

(A) Alt (B) Ctrl (C) Ctrl+A (D) ये सभी

127. एम. एस. वर्ष 2010 में पाठ (Text) को मध्य में करने के लिए, शॉर्टकट कंजी है

(A) Ctrl + c

(B) Ctrl+e

(C) Ctrl +r (D) Ctrl + L

122. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार एम एस वर्ड 2010 में पृष्ठ मार्जिन का नहीं है?

(A) बायां (B) दायां

(C) मध्य

(D) ऊपर

123. एम.एस. वर्ष 2010 में प्रष्ठ को पृथक करने की शॉर्टकट कीज क्या है?

(A) Ctrl i Enter

(B) Ctrl + Shift (C) Shift + Delete (D) उपरोक्त सभी

124. एमएस वर्ड में डिफॉल्ट व्यू होता है........

(A) प्रिंट लेआउट व्यू

(B) हेड लाइन व्यू (C) वेब लेआउट व्यू (D) आउटलाइन व्यू

125.एरिअल एक प्रकार का...........हैः

(A) फॉण्ट शैली

(B) फॉण्ट आकार (C) फॉण्ट अलाइनमेंट (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

126.एम् एस वर्ड के वेब ले आउट का तात्पर्य हैः

(A) डॉक्यूमेंट को वेव पेज के रूप में देखने हेतु

(B) डॉक्यूमेंट को प्रिंट आउट के रूप में देखने हेतु (C) डॉक्यूमेंट को जैसा की सेल फोन में देखने हेतु (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

127. हेरारकी में आइटम के स्तर में बदलाव के लिए आप ....... उपयोग कर इंडेंट को बढ़ा सकते हैं:

(A) टैब

(B) बैकस्पेस (C) डिलीट (D) स्पेसबार

128. एम् एस वर्ड में वॉटरमार्क का प्रयोग किया जाता हैः

(A) किसी पृष्ठ में विषय वस्तु में पाश्र्व में छुपा हुआ टेक्सट को डालने के हेतु

(B) किसी डॉक्यूमेंट में संकेत को डालने हेतु (C) किसी टेवस्र को रेखांकित करने हेतु (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

129. एम एस वर्ड में एक फॉर्म लैटर के सृजन में प्रयोग किया जाता है जिसे आप अनेक बार प्रिंट या | ई मेल करने के लिए भिन्न भिन्न प्राप्तकर्ता को अलग अलग कॉपी भेजने का उद्देश्य रखते है:(

A) मेल मर्ज

(B) ई मेल (C) प्रिंट आउट (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

130. एम् एस वर्ड 2010 में पोट्रेट और लैंडस्केप है.....

(A) पृष्ठ सम्बन्धी दिशा निर्देश

(B) पृष्ठं का आकार (C) पृष्ठ लेआउट (D) उपरोक्त सभी

131.वर्ड रेप की विशेषता है।

(A) टेक्स्ट को आवश्यकतानुसार स्वतः अगली पंक्ति में ले जाता है।

(B) डाक्यूमेंट के निचले हिस्से में दिखाई देता है। (C) टेक्स्ट पर टंकण करने में मदद करता है।

(D) यह डाक्यूमेंट के अंत में दर्शाई जाने वाली आड़ी रेखा है।

132. इनमें से कौन सा फीचर सिलेक्टेड एरिया के फोर्मटिंग को हटाया है?

(A) क्लियर फोर्मटिंग

(B) फॉर्मेट पेंटर (C) पेज सेटअप (D) स्टाइल्स

133. किसी डाक्यूमेंट में कोई  डाक्यमेंट में कोई टेक्स्ट ( ढूंढने ) हेतु संक्षिप्त कुंजी ( कीज ) प्रयोग होती है-

(A) कंट्रोल + ऐफ

(B) ऑल्ट + ऐफ (C) शिफ्ट + ऐफ (D) कंट्रोल + एस

134. एक टेक्स्ट को स्ट्राइकथू करने से तात्पर्य है-

(A) टेक्स्ट को तिरछा करना

(B) टेक्स्ट को हाईलाइट करना।

(C) चयनित टेक्स्ट के मध्य भाग में एक रेखा खींचना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

135. टाइम्स न्यू रोमन है-

(A) फॉण्ट शैली

(B) फॉण्ट आकार (C) फॉण्ट अलाइनमेन्ट(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

136. इनमें से कौन सा Font Type नहीं है?

(A) Arial (B) Times New Toman

(C) Italic

(D) Impact

137. यदि किसी text में Grammatically error हो तो उस text के नीचे किस Color लाइनदिखती है?

(A) Red (B) Blue (C) Green (D) ये सभी

138. पोर्टेट एवं लैंडस्केप क्या है?

(A) पेज ओरिएंटेशन

(B) पेपर साइज (C) पेज लेआउट (D) इनमें से सभी

139 मख्य डाक्यूमेंट के मेले मर्ज के चार प्रकार हैं-(A) फार्म लेटर्स, निर्देशिका, कटेलॉग व इन्वेलप (B) फार्म लेटर्स, इन्वेलप व मेलिंग लेबल्स, निर्देशिकाएं व लिस्ट्स (C) बेसिक लेटर्स, इन्वेलप व लेबल्स व लिस्ट्स

(D) फार्म लेटर्स, इन्वेलप व लेबल्स व निर्देशिका

140. निम्न में से कौन पेज मार्जिन का एक प्रकार नहीं है?

(A) लेफ्ट (B) राईट

(C) सेंटर

(D) टॉप

141.एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते है-

(A) Ctrl + A

(B) Ctrl +Z (C) Ctrl + C (D) Ctrl + U

142. इनमें से कौन सा एम्.एस. ऑफिस का वैध संस्करण नहीं है- (A) एम्. एस. ऑफिस 97 .. (B) एम्. एस. ऑफिस 2003 (C)

एम्. एस. ऑफिस 2005  

(D) एम्. एस. ऑफिस2007

143. दस्तावेजो को सेव करते समयसेव' और 'सेव एज' में अन्तर है:

(A) कोई भी अंतर नहीं है (B) 'सेव' उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले किसी भी स्थान में संग्रहीत नहीं है।(C) 'सेव एज' हमें नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है

(D) ब और स दोनों

144. Ctrl+ Pइस्तेमाल किया जाता है।

(A) वर्ड फाइल को बंद करने के लिए(B) कम्प्यूटर को बंद करने के लिए

(C) दस्तावेज को छापने के लिए

(D) दस्तावेज को कॉपी पेस्ट करने के लिए

145. MS Word 2010 में टेक्स्ट को मध्य में लाने के लिए, शॉर्टकट कुंजी ....... है।

(A) Ctrl + C (B) Ctrl + E(C) Ctrl + R(D) Ctrl +1

146. डॉक्यूमेंट को स्वतः सही करने के लिए हम ............ का उपयोग करते है।

(A) ऑटो करेक्ट फीचर

(B) ऑटो कमलीट फीचर (C) फोमेटिंग (D) बिल्डिंग बलॉक्स

147. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की क्षमता होती है।

:— स्पेलिंग चैकिंग ,ग्राफिक्स। ,डॉक्यूमेन्ट तैयार करना                   www.Jayhoo.in

148. डेटा को ग्राफ द्वारा प्रदर्शित करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? :— चार्ट

149. वर्ड 2010 स्क्रीन पर टाइटल बार के नीचे कौन सा बार होता है जिसमें कमाण्ड्स स्टोर रहती हैं? :— मेन्यू बार

150. वर्ड में टेबल को तोड़ने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

:—  Ctrl+Shift+Enter.'

151. ऑटो टेक्सट और ऑटोकरेक्ट किस प्रकार के टूल हैं?:— एडिटिंग

152. फुटनोट्स और एण्डनोट्स का उपयोग.......के लिए किया जाता है।:— रेफ्रेन्स

153. डॉक्यूमेन्ट में नया पैराग्राफ बनाने के लिए किस कुंजी का उपयोग करेगें?:— Enter

154. डाक्यूमेन्ट में इन्सर्ट की गई टेबल में कॉलमों की अधिकतम संख्या हो सकती है।:—63

155. टेक्सट का केस (चेन्ज केस) बदलने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है।:—Shift+F3  

156. एम. एस. वर्ड 2010 की फाइल को किस फॉर्मेट में सेव नहीं कर सकते ?:— bitmap

157. किसका सम्बंध माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 से है।

:— इसमें बनी हुई फाइल का बाईडिफॉल्ट नाम Document1 होता है।, इसमें टेक्स्ट/ पैराग्राफ को चार प्रकार से एलाइन कर सकते हैं।, इसमें कैरेक्टर,पैराग्राफ, सम्पूर्ण डॉक्युमेन्ट की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं ।

158. Replace कमाण्ड की सहायता से डॉक्यूमेन्ट में किसे बदल सकते हैं?:—Text Format, Graphics ,Footnotes, Endnotes 2 ,Graph, Annotation

159. वर्ड में बनाई गई टेबल में कॉलम की चौड़ाई कम से कम हो सकती है।:— 0.5"

160. टेबल में दो कॉलमों के मध्य कम से कम कितनी चौड़ाई होनी चाहिए?  :—  o"

161. यह डॉक्यूमेन्ट में लिखे गए टेक्सट को स्वतः ठीक करने वाली कमाण्ड है।:—  Auto Correct

162. पेज सैटअप कमाण्ड का उपयोग कर सकते हैं। :—  मार्जिन, पेपर साइज, पेपर स्त्रोत, लेआउट

163. एम. एस. वर्ड 2010 में रिबन...........की श्रृंखला से बने होते हैं।  :—टैब्स

164. किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक को प्रिंट करने से पहले उसका पूर्वावलोकन कर सकते हैं? :—प्रिन्ट लेआउट

165. एक सिंगल प्रोग्राम है जो एक वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट, डेटाबेस मैनेजर, की सुविधाउपलब्ध कराता है।  :— इंटीग्रेटेड पैकेज

166. किस फिचरकी सहायता से आप लिपबोर्ड कन्टेन्टस को बिना किसी फॉर्मटिंग केइन्सर्ट कर सकते है? :— पेस्ट स्पेशल

167. कोनसा ऑप्शन फॉण्ट डायलॉग बॉक्स के स्पेसिंग फील्ड में नहीं होता? :—Loosely

168. सोर्स में रिकॉर्ड जोड़ने, हटाने या बदलाव करने के लिए किस बटन का प्रयोग

किया जाता है:— एडिट डेटा सॉर्स

169. आप अगले कॉलम में जा सकते हैं?

:—  अगले कॉलम में क्लिक करके,Alt+Down Arrow कुंजी द्वारा

170. MS word 2010 में डॉक्यूमेन्ट बाईडिफॉल्ट प्रिन्ट होगा।

:— पोर्टेट ऑरियन्टेशन के साथ,1 इंच टॉप मार्जिन के साथ,1.0 इंच दग्यं मार्जिन के साथ

171. कौनसा ऑप्शन फॉण्ट डायलॉग बॉक्स के Position फील्ड में नहीं होता? :— Centered

172. किस कमाण्ड द्वारा डॉक्यूमेन्ट को सीधे ही ई-मेल पर भेज सकते हैं?  :—  सेव एण्ड सेण्ड टू

173. डॉक्यूमेन्ट को किसी नाम से सेव करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है।:— सेव एज

174. मैक्रो क्या है ?:—  VBA का उपयोग करके दोहराव कार्यों को स्वचालित करने के लिए वर्ड

. एक्सेल, एक्सेस, पॉवर पॉइन्ट में बनाए गए छोटे प्रोग्राम

175. वर्ड 2010 में Dropcap सैट करने के लिए अधिकतम कितनी लाइनें हो सकती हैं? :— 10

176. वर्ड डॉक्यूमेन्ट में गणितीय चिन्ह (जैसे- degree sign, greater than orequal to, ora GreekLetter) इन्सर्ट करने के लिए किसका उपयोग करेगें? :— Symbol

177. किस ऑप्शन द्वारा आप सलेक्टेड भाग की फॉर्मेटिंग को हटा सकते हैं?:— क्लियर फॉर्मेटिंग

178, वर्ड 2010 में मेलिंग लिस्ट को.............. के नाम से जाना जाता है।:— डेटा सोर्स

179. .............समानार्थक शब्दों का शब्दकोष है जिसका उपयोग समानार्थक शब्दों को खोजने के लिए करते हैं।:— थिसोर्स

180. यदि आप अपने डॉक्यूमेन्ट को किसी अन्य कम्प्यूटर पर देखना या प्रिन्ट करना । | चाहते हैं तो ऑप्शन विण्डो के 'Save' टैब से किस ऑप्शन का चुनाव करेगें?  :—  Embed True Type Fonts

181, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कैरेक्टर को सुपरस्क्रिप्ट करने का अर्थ है।:— लाइन से ऊपर ले जाना

182. कौनसा व्यू माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में नहीं होता? :— Formatting View

183. वर्ड 2010 में आपको कौन सा मेन्यू टेब फॉण्ट शैली बदलने की अनुमति देता है? :— फॉण्ट टेब।

184. पेज ओरिएंटेशन ऑप्शन पेज लेआउट टैब में उपलब्ध होता है। निम्न में कौन पेज 1 ओरियन्टेशनका प्रकार है।:—  पोट, लैंडस्केप

185. कट कॉपी करने पर वह टेक्सट कहाँ चला जाता है?  :—क्लीपबोर्ड

186. वर्ड 2010 में डॉक्युमेन्ट का डिफॉल्ट फॉण्ट होता है।:—Calibri

187. वर्ड 2003 में डॉक्यूमेन्ट का डिफॉल्ट दायां और बायां मार्जिन होता हैं।:— 1.25

188 किसके द्वारा हैडिंग, सबहैडिंग व बॉड़ी टेक्सट को छुपाया जा सकता है? :— कॉलेप्स

189. किस ऑप्शन का उपयोग करके आप डॉक्यूमेन्ट के मोड को प्रोट्रेट से लैंडस्केप में बदल सकते हैं? :— पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स

190. गटर मार्जिन होता है।:—  इसे प्रिन्टिंग के समय पेज के बाईंडिंग भाग में जोड़ा जाता है ,

191. किसी शब्द के बारे में उसी पेज के नीचे लिखा गया छोटा विवरण कहलाता है।:—  फुटनोट

192. बाईं तरफ के करेक्टर को मिटाने के लिए बैकस्पेस कुंजी का प्रयोग किया जाता है। . जबकि दांयी ओर के करेक्टर को मिटाने के लिए........का प्रयोग किया जाता है।:— बैकस्पेस

193. जब आप फॉर्मेट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो माउस प्वाइंटर | के आकार का हो जाता है।:— पेंटब्रश

194. किसका प्रयोग पृष्ठ संख्या या डाक्यूमेन्ट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है? :— हैडर/फुटर

195. दस्तावेज में हैडर और फुटर डालने का मूल उद्देश्य क्या है? :— मुद्रित होने पर हैडर और फुटर पेज पर दिखाई देने के लिए

196. किस कमाण्ड द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट में पूर्व परिभाषित टेक्सट डालते हैं?:— Auto Text  

197. विशेष प्रकार के चिन्ह को इन्सर्ट करने के लिए कौनसी कमाण्ड होती है?:— Symbol

198. वर्ड विण्डो के रूलरबार पर स्थित Tab Stop Markers को कैसे हटा सकते हैं?:—  टैब मार्कर को ड्रग करके रूलर से बाहर ले जाकर

199. डॉक्यूमेंट में चिन्हित लोकेशन पर पहुँचने के लिए इसका उपयोग किया जाता है? :— बुकमार्

200. मैनुवल लाइन ब्रेक के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?:— Shift+Enter

201. पैराग्राफ व लाइनों के मध्य जगह को व्यवस्थित करने के लिए किस किस कमाण्ड । का प्रयोग किया जाता है? :— Line and Paragraph Spacing

202. डेटा सोर्स कम्पोनेन्ट नहीं है? :— मेल मर्ज टूलबार

203. डॉक्यूमेन्ट मेंकिस प्रकार फॉर्मेटिंग को कॉपी कर उसे अन्य पर लागू कर सकते हैं।:— फॉर्मेट पेन्टर द्वारा

204. किस कमाण्ड की सहायता से पैराग्राफ के पहले अक्षर को अन्य अक्षरों की अपेक्षा अधिक बड़ा बनाया जा सकता है?:—  Drop Cap

205. change Case कमाण्ड के ऑप्शन कौन-कौन से हैं? :—   Sentence Case,Lower case ,Title Case

206. कौनसा प्रभाव टेक्सटे को नहीं दे सकते हैं? :— Hidden

127. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का एक फीचर जो शब्दों के मध्य स्पेस को स्वतः ही एडजेस्टकरता है जिससे सभी शब्द एक समान स्पेस में प्रदर्शित हों।

:— कर्निंग

208. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 के डॉक्यूमेन्ट में लिखे शब्दों की स्पेलिंग की जाँच करने के | लिए किस कमाण्ड का उपयोग किया जाता है?

:— Spelling and Grammar

209. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों कि निगरानी करने के लिए वर्ड 2010 कौन से फीचर्स ' का उपयोग करता है? :—Track Changes

210. डॉक्यूमेन्ट मेंहाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट कुंजी है।:— Ctrl+K

211. कई सेलों का एक सेल बनाने के लिए किस कमाण्ड का उपयोग किया जाता है? :— Merge Cell

212. वर्ड में Convert to text कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है।

:—  टेबल को टेक्सट में परिवर्तित करने के लिए

213.एक सेल को कई सेलों में विभाजित करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?:— Split Cell           www.Jayhoo.in

214. वर्ड डॉक्युमेन्ट में किसी टेक्सट को अन्य स्थान पर भी प्रदर्शित करने के लिए में से किस ऑप्शन का उपयोग करेगें? :—कॉपी और पेस्ट

215. एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें कई कमाण्डों को एक साथ स्टोर कर सकते हैं।:— मैक्रो  

216. वर्ड में गलत या दोहराए गए शब्द को लाल रंग की.तरंगीत रेखा द्वारा दर्शाया जाताहै जबकि शब्दों के नीचे हरे रंग की तरंगितरेखा.................को दर्शाता है।:— शब्द या लाईन में व्याकरण की अशुद्धि का होना

217..........एक subscript का उदाहरण है :— x2

218. एक बार टैब दबाने पर कर्सर आगे आता है:— 0.5"

219. कौनसा ऑप्शन वर्ड स्क्रीन के रूलर बार पर नहीं होता है? :— Center Indent

220.........ऑप्शन का उपयोग डॉक्यूमेन्ट, शीट या प्रजेन्टेशन को वेब पेज के रूप में सेव करने के लिए किया जाता है। :— Web page

221. वर्ड में किसी विषय को सूचीबद्ध करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? :—बुलेट, नम्बरिंग,  मल्टीलेवल लिस्ट

222. वर्ड डॉक्युमेन्ट में बॉर्डर लागू कर सकते हैं।:—सेल में, पैराग्राफ में, टेक्सट में

223. वर्ड में लगातार तीन बार F8 कुंजी दबाने से............का चुनाव होता है।:— एक पैराग्राफ

224.वर्ड में Ctrl+Shift+F8 कुंजी का उपयोग किया जाता हैं।

:— आयातकार चुनाव को. सक्रीय करने के लिए 

225.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा किसका निर्माण नहीं किया जा सकता ? :— प्रेजेन्टेशन

226. वर्ड में एक कैरेक्टर की अधिकतम फॉण्ट सीमा हो सकती है?:— 1638

227. वर्ड में फॉण्ट डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने की कुंजी है:— Ctrl +D ,Ctrl + Shift + P

228. एक वर्ड डॉक्युमेन्ट में कौन सी लाइन स्पेसिंग वैद्य नहीं है? :— ट्रीपल

229. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है?

:— WordPerfect ,Easy Word,MS Word

230. Superscript, subscript, outline, emboss, engraveआदि को जाना जाता है।:— Font effects

231. Shimmer, Sparkle text, Blinking Background आदि को जाना जाता है।

:— Texteffects

232. Bold, Italic, Regular आदि को जाना जाता है। :— Fontstyles

233. कौनसा ऑप्शन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नहीं होता है?  :—फॉर्मूला बार

ms word objective questions and answers pdf download

word processing multiple choice questions and answers pdf

ms word mcq questions and answers pdf

ms excel mcqs pdf

ms excel mcq questions and answers

ms word multiple choice questions and answers

basic computer knowledge (ms-word excel powerpoint) mcqs pdf

ms word short questions and answers