पीठ के दाने कैसे ठीक करें? - peeth ke daane kaise theek karen?

पीठ पर निकलने वाले दाने आमतौर पर उम्र के साथ होने वाले कुछ सामान्य बदलावों का संकेत होते हैं, जो अक्सर अपने आप ठीक हो जाते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में इनका इलाज करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही साथ कई बार ये फफोलों का रूप ले लेते हैं, जिससे दर्दनाक स्थिति पैदा हो जाती है।

पीठ पर दाने निकलना ही इसका सबसे मुख्य लक्षण होता है। हालांकि, दानों के कई प्रकार हो सकते हैं जैसे सफेद मुंह वाले, काले मुंह वाले और बिना मुंह वाले दाने आदि। इसके अलावा इस स्थिति के साथ कुछ अन्य लक्षण भी देखे जा सकते हैं जैसे पीठ की त्वचा में खुजली, सूजन और लालिमा होना आदि। मुख्य रूप से हार्मोन व प्यूबर्टी से संबंधी बदलावों के कारण पीठ पर दाने निकलने लगते हैं। हालांकि, कुछ प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन इस स्थिति को बदतर बना सकते हैं।

ज्यादातर मामलों में डॉक्टर पीठ पर निकले दानों को देखकर ही स्थिति का पता लगा लेते हैं। हालांकि, यदि डॉक्टर को लगता है कि स्थिति गंभीर है, तो वे कुछ प्रकार के लैब टेस्ट और इमेजिंग स्कैन करवाने की सलाह भी दे सकते हैं। परीक्षण के परिणाम के अनुसार ही इसका इलाज शुरू किया जाता है। डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू करने से पहले कुछ घरेलू इलाज करने की सलाह दी जाती है। यदि घरेलू इलाज और सामान्य दवाओं से आराम न हो पाए तो डॉक्टर मेडिकल दवाएं लिखते हैं। मेडिकल दवाओं में टॉपिकल और ओरल दोनों प्रकार की दवाएं शामिल होती हैं।

कंधे और पीठ पर दाने होने की समस्या से ना सिर्फ महिला बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं। कई बार ये समस्या हार्मोंस में आए बदलाव के कारण होती हैं। वहीं कुछ लोगों में यह परेशानी पेट संबंधी समस्या जैसे कब्ज, पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम न करने के कारण हो जाता है। शुरुआत में यह दाने एक्ने के रूप में आते हैं, लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान ना दिया जाए तो आगे चलकर ये बड़े-बड़े दानों का रूप ले लेते हैं। साथ ही ये जाने के बाद अपने दाग पीछे छोड़ जाते हैं। यहां तक इसमें पीड़ित लोगों को असहनीय दर्द का भी सामना करना पड़ता है। अगर आप भी पीठ और कंधे पर निकले दाने से परेशान हैं तो ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं। 

बेदाग निखरी त्वचा के लिए रात को सोने से पहले लगाएं ये होममेड क्रीम, पाएं ग्लोइंग चेहरा

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी -इंफ्लामेंट्री और एंटी माइक्रोबायल गुण पाए जाते जोकि पीठ और  कंधे में हुए दाने की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए सबसे एक चम्मच नारियल तेल में 6-7 बूंद टी ट्री ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। उसके बाद इसे रात के समय अपनी पीठ और कंधे पर लगा लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। फिर सुबह पानी से धो लें। 

एलोवेरा

पीठ के दाने कैसे ठीक करें? - peeth ke daane kaise theek karen?

Image Source : FREEPIK

Aloe vera

एंटी-इंफ्लामेंट्री गुणों से भरपूर एलोवेरा एक्ने  के साथ-साथ कई स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार होते हैं। इसके लिए थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर दाने वाली जगह पर अच्छी तरह से लगाकर करीब 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे पानी से धो लें। रोजाना 2 से 3 बार ऐसा करने से आपको असर दिखने लगेगा। 

साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आईं आलिया भट्ट, फैंस लुटा रहे प्यार

 नींबू

नींबू में भरपूर मात्रा में  एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंट्री गुण पाए जाते हैं जो दाग-धब्बों के साथ-साथ एक्ने को भी हटाने में मदद करता है। इसके लिए रूई में नींबू का रस लेकर इसे पीठ पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे करीब 20 से 30 मिनट ऐसे ही लगाकर छोड़ दें उसके बाद साफ पानी से धो लें। 

सेब का सिरका

पीठ के दाने कैसे ठीक करें? - peeth ke daane kaise theek karen?

Image Source : FREEPIK

apple vinegar

एंटी इंफ्लामेंट्री गुणों से भरपूर सेब का सिरका  एक्ने के साथ-साथ घावों को भी भरने में मदद करता है। इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिला लें। उसके बाद इसे रूई की मदद से दाने वाली जगह पर लगाकर  20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। ऐसा करने से दाने भी गायब हो जाएंगे।

ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये होममेड फेस पैक, कुछ ही दिनों में पाएं बेदाग चेहरा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Back Acne Home Remedies: अधिकतर लोगों को मुंहासों की समस्या परेशान करती है. अधिकतर लोगों को मुंहासों की समस्या त्वचा पर होती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये एक्ने या पिंपल्स पीठ पर भी होने लगते हैं. ये आकार में छोटे और बड़े दोनों हो सकते हैं, जिनमें रेडनेस, इंफ्लेमेशन, खुजली बहुत होती है. इन दिनों त्योहारों का सीजन है, ऐसे में पीठ पर हुए एक्ने के कारण कई लड़कियां बैकलेस ड्रेस पहनने से बचती हैं. त्वचा के मुंहासों को तो आप ढेर सारे मेकअप से छिपा लेती होंगी, लेकिन बैक एक्ने को कैसे छुपाएं? परेशान ना हों. हम आपको कुछ बेहद ही आसान से घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जो बैक एक्ने की समस्या को कुछ ही दिनों में कम कर देंगे. पीठ, कंधों, गर्दन के आसपास मुंहासे हैं, तो इन होम ट्रीटमेंट को एक बार आजमाकर देखें.

इसे भी पढ़ें: इन 6 आदतों की वजह से चेहरे पर होते हैं पिंपल्‍स, छुटकारा पाने के लिए सुधार लें ये गलतियां

पीठ पर एक्ने होने के कारण

मेकअपएंडब्यूटी डॉट कॉम में छपी एक खबर के अनुसार, पीठ पर सेबेसियस ऑयल ग्लैंड्स के अधिक एक्टिव होने से एक्ने होता है. इसके अलावा, मृत त्वचा कोशिकाओं के जमाव, बंद रोमछिद्र, वर्कआउट के बाद घंटों पसीने से भीगे कपड़ों का ना बदलना, खराब फैब्रिक के और अनकंफर्टेबल कपड़े पहनना, जिससे पीठ की त्वचा पर घर्षण होने से भी एक्ने की समस्या बढ़ जाती है. साथ ही, डाइट में बहुत ज्यादा मीठी चीजें, हाई कैलोरी युक्त फूड्स शामिल करने से भी इंफ्लेमेशन और ब्रेकआउट्स की समस्या हो सकती है.

पीठ पर हुए मुंहासों का घरेलू इलाज

पीठ पर लगाएं टी ट्री ऑयल: एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल पीठ पर होने वाले एक्ने या मुंहासों की समस्या को कुछ ही दिनों में ठीक कर सकता है. इतना ही नहीं, ये तेल त्वचा पर होने वाले ब्रेकआउट्स को भी कम करता है. यदि आपको भी पीठ पर दाने, मंहासे होते हैं, तो टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. इसके लिए आप एलोवेरा जेल में टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदें मिलाएं और इसे पीठ पर या सिर्फ प्रभावित जगह पर लगाएं. थोड़ी देर यूं ही लगा रहने दें, ताकि त्वचा तेल सोख ले. अब गर्म पानी से पीठ की त्वचा को साफ कर लें.

इसे भी पढ़ें: आपकी पीठ पर भी निकलते हैं मुंहासे? निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके

सेब का सिरका दूर करे बैक एक्ने: एप्पल साइडर वेनेगर का इस्तेमाल करके भी आप त्वचा पर पीएच वैल्यू को बैलेंस बनाए रख सकते हैं. सेब के सिरके में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पीठ के मुंहासों को आसानी से कम करने में मदद करते हैं. दो चम्मच सेब के सिरके को एक मग पानी में मिक्स करें. इस लिक्विड को एक स्प्रे बॉटल में डाल दें. अब इस मिश्रण को अपनी पीठ पर स्प्रे करके रात भर के लिए छोड़ दें. ऐसा कुछ हफ्तों तक करें, मुंहासे कम होने लगेंगे.

एलोवेरा जेल लगाकर दूर करें पीठ के मुंहासे : यह बेहद प्रभावी उपचारों में से एक है, जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है. शुद्ध एलोवेरा जेल न केवल ब्रेकआउट्स को रोकता है, बल्कि घावों को भरने, सूजन को कम करने में भी कारगर होता है. एलोवेरा जेल को पीठ पर प्रभावित भाग पर लगाएं. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें. दाने, मुंहासों के कारण होने वाली खुजली, जलन भी शांत होगी.

एप्सम सॉल्ट का करें इस्तेमाल: एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम अधिक होता है, जो त्वचा द्वारा अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाता है. इससे स्किन पर हुई रेडनेस, खुजली, इंफ्लेमेशन से राहत मिलती है. पीठ के मुंहासों को कम करने के लिए आप नहाने के पानी में थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट मिलाएं और स्नान करें. एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करते समय किसी साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल न करें. सप्ताह में दो या तीन बार एप्सम सॉल्ट युक्त पानी से स्नान करें.

पीठ पर दाने क्यों होते हैं?

हर समय बाल पीछे रखने, धूप, गर्मी, पसीने, टाइट कपड़े पहनने, मेडिकेशन के चलते, तनाव और हार्मोन्स में बदलाव आदि के कारण पीठ पर दाने (Bacne) हो जाते हैं.

पीठ पर दाने हो जाए तो क्या करना चाहिए?

टी ट्री ऑयल में एंटी -इंफ्लामेंट्री और एंटी माइक्रोबायल गुण पाए जाते जोकि पीठ और कंधे में हुए दाने की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए सबसे एक चम्मच नारियल तेल में 6-7 बूंद टी ट्री ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। उसके बाद इसे रात के समय अपनी पीठ और कंधे पर लगा लगाकर ऐसे ही छोड़ दें।

पीठ पर मुंहासे निकलने का क्या कारण है?

चेहरे, पीठ या कंधों पर मुंहासे तब निकलते हैं जब शरीर में पौष्टिकता की कमी होती है. इसके साथ ही जब व्यक्ति मानसिक तनाव ज्यादा लेता है, मिर्च-मसालों का अधिक सेवन करता है और हार्मोन में बदलाव होते हैं तो मुंहासे निकलना शुरू हो जाते हैं. अधिकतर ये मुंहासे आपकी त्वचा को बिगाड़ देते हैं और निशान छोड़ देते हैं.

शरीर पर दाने निकलने से क्या होता है?

शरीर पर एक जगह दाने निकलने पर मरीज को दर्द और बुखार हो जाता है। यह संक्रामक बीमारी है। यह बीमारी चिकन पॉक्स पीड़ित या फिर चिकनपॉक्स का एक्सपोजर होने वाले व्यक्ति को जल्दी होती है। यह वेरिसेला जोस्टर वायरस पहले से ही आपके शरीर में मौजूद है तो आप इस बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं।