एलोवेरा जेल और हल्दी लगाने से क्या होता है - elovera jel aur haldee lagaane se kya hota hai

स्वास्थ्य का ध्यान रखना जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी स्किन की देखभाल करना भी होता है। अगर हम स्किन (Skin) की देखभाल सही तरह से नहीं करते हैं, तो इससे कई तरह की स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। आजकल ज्यादातर लोगों में पिंपल्स, दाग धब्बों, ब्लैकहैड्स जैसी समस्या देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप अपने स्किन की अच्छी से देखभाल करते हैं, तो इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा (Alovera) और हल्दी (Turmeric) दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि एलोवेरा में विटामिन्स, मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं, तो वहीं, हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जानिए एलोवेरा और हल्दी लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

ऐसे बनाएं एलोवेरा और हल्दी का पैक

एलोवेरा और हल्दी का पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल ले लेना चाहिए। फिर उसमें चुटकी भर हल्दी मिला लेना चाहिए। इसके बाद उस पेस्ट से चेहरे पर 10 मिनट मसाज करनी चाहिए, फिर पानी से धो लेना चाहिए।

एलोवेरा और हल्दी लगाने के फायदे (Alovera Aur Haldi Lagane Ke Fayde In Hindi)

पिंपल्स की शिकायत होती है दूर

एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से पिंपल्स (Pimples) की शिकायत दूर हो जाती है। आजकल ज्यादातर लोगों में पिंपल्स की शिकायत देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस पैक को लगाते हैं, तो इस शिकायत से छुटकारा पा सकते हैं।

दाग धब्बे होते हैं खत्म

आजकल दाग धब्बों की शिकायत अक्सर हो जाती है। कभी-कभी पिंपल्स ठीक होने के बाद पिंपल्स के दाग चेहरे पर रह जाते हैं, लेकिन अगर आप एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे दाग धब्बों की शिकायत खत्म हो जाती है।

चेहरे पर आता है ग्लो

एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक लगाने से चेहरे पर ग्लो (Glowing Skin) आता है। इसके लिए हफ्ते में दो से तीन दिन रात में इस पैक को लगाना चाहिए।

झुर्रियों की शिकायत होती है दूर

एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक लगाने से झुर्रियों (Wrinkles) की शिकायत से भी छुटकारा मिल जाता है। अगर किसी को झुर्रियों की शिकायत हो, तो उसे इस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन पर बनी रहती है नमी

मौसम बदलने की वजह से या प्रदूषण की वजह से ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन अगर आप एलोवेरा और हल्दी के पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है। क्योंकि एलोवेरा को सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर (Moisturizer) माना जाता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

हमारी त्वचा के लिए हल्दी और एलोवेरा जैल ये दोनों ही चीजें बहुत फायदेमंद मानी गई हैं। जहां एक तरफ हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, वहीं एलोवेरा जैल में कई विटामिन और खनिज मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को पोषण प्रदान करते हैं। आज के समय में लोगों को दाग-धब्बे, पिंपल्स जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स घेरे रहती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह हल्दी और एलोवेरा जैल के इस्तेमाल से आप एक खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं...

खूबसूरत, बेदाग और चमकते चेहरे की ख्वाहिश में लड़कियां क्या-क्या ट्राई नहीं करतीं। महंगे-महंगे कॉस्मेटिक्स के अलावा घरेलू नुस्खों तक के जरिए स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने की कोशिश की जाती है। इनमें से कुछ तरीके तो काम कर जाते हैं, लेकिन कुछ नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर तरह का पैक या मास्क हर तरह की स्किन पर काम नहीं करता। मसलन, ऑइली स्किन पर जो फेस मास्क ज्यादा इफेक्टिव होगा, जरूरी नहीं कि ड्राई या नॉर्मल स्किन पर भी वैसा ही काम करे।

तो फिर क्यों न ऐसे फेस मास्क लगाए जाएं जो हर तरह की स्किन पर असरदार हों? आज हम आपको हल्दी और ऐलोवेरा के फेस पैक के बारे बताने जा रहे हैं, जो हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट है। खास बात यह है कि यह चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाने में भी कारगर है।

स्किन और बालों के लिए वरदान है ऐलोवेरा जेल


फेस पैक बनाने का तरीका:
ऐलोवेरा की एक पत्ती लें और उससे गूदा निकालकर मिक्सर में डालें। 2 चुटकी हल्दी और 1 नींबू का रस डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें। एक घंटे बाद पानी की कुछ बूंदें हाथ पर लेकर चेहरे की मसाज करें और फिर साफ पानी से धो दें। इस पैक को हफ्ते में कम से कम 4 दिन लगाएं। कुछ ही हफ्तों में चेहरे पर ग्लो तो दिखेगा ही दाग-धब्बे भी गायब हो जाएंगे।

हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है नींबू का यह फेस मास्क, जानें तरीका


ध्यान रखें: अगर ऐलोवेरा या हल्दी से स्किन पर जलन महसूस हो तो इस पैक को लगाने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह ले लें।

एलोवेरा जेल और हल्दी लगाने से क्या होता है - elovera jel aur haldee lagaane se kya hota hai


हल्दी और ऐलोवेरा के स्किन के लिए फायदे
हल्दी में ऐंटी-इन्फलेमेटरी और ऐंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन से हर तरह की एलर्जी दूर करती हैं और कीटाणुओं को दूर रखती हैं। साथ ही यह सूरज की पराबैंगनी किरणों से भी स्किन का बचाव करती है। हल्दी डार्क सर्कल्स से लेकर कील-मुंहासे और दाग-धब्बे दूर करने में भी मदद करती है। इसके अलावा यह स्किन में कसावट लाती है और नमी बरकरार रखती है।

वहीं ऐलोवेरा एक कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है, जो स्किन को ठंडक का अहसास दिलाता है। इसमें भी ऐंटी-इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन पर एक सुरक्षा कवच बनाती हैं। ऐलोवेरा स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है और कील-मुंहासे दूर करता है।

एलोवेरा जेल और हल्दी मिलाकर लगाने से क्या होता है?

एलोवेरा की मदद से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और हल्दी इसे तरोताजा रखती है. दरअसल हल्दी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है, जिसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है. वहीं एलोवेरा विटामिन और खनिज से भरपूर होता है इसमें विटामिन बी, जिंक और मैग्नीशियम पाए जाते हैं. इसको हफ्ते 2-3 बार लगाने पर चेहरे की रंगत निखर कर आ जाती है.

एलोवेरा और हल्दी के क्या फायदे हैं?

स्किन के लिए एलोवेरा और हल्दी के फायदे (Aloe vera and Turmeric Benefits).
स्किन को बनाए ग्लोइंग एलोवेरा और हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, जो त्वचा को साफ कर इसे नैचुरल चमक देता है। ... .
पिंपल्स को करे दूर पिंपल्स की वजह से आपकी स्किन ऑयली और बेजान नजर आती है। ... .
त्वचा को पोषण प्रदान करे.

एलोवेरा में क्या मिलाकर लगाने से चेहरा गोरा होता है?

चेहरे पर एलोवेरा मास्क लगाने का तरीका सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच गुलाब जल लें. अब इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. 20 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

एलोवेरा में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए?

आप भी अपने चेहरे पर एलोवेरा को फेस पैक के रूप में लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एलोवेरा जेल डालें, फिर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं